ETV Bharat / state

क्रिसमस और नए साल को लेकर पुलिस अलर्ट, सुरक्षा को लेकर जारी किए कई निर्देश - एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्रा

Noida Police alert: नोएडा में क्रिसमस और नए साल पर होने वाले जश्न को लेकर पुलिस अलर्ट है. सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेने के लिए एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्रा और एसीपी रजनीश वर्मा ने पुलिस टीम और डॉग स्क्वॉड के साथ फुट पेट्रोलिंग की. सुरक्षा को लेकर पुलिस ने कई निर्देश भी जारी किए हैं.

नए साल को लेकर पुलिस अलर्ट पर
नए साल को लेकर पुलिस अलर्ट पर
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 25, 2023, 6:40 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा में क्रिसमस और नए साल पर होने वाले जश्न के लिए पुलिस अलर्ट है और सुरक्षा की तैयारी कर ली गई है. सुरक्षा तैयारियों को परखने के लिए पुलिस अधिकारियों की देखरेख में डॉग स्क्वाड और बम स्क्वॉड की टीम के साथ शहर की मार्केट और मॉल की फुट पैट्रोलिंग की. सीसीटीवी के माध्यम से हुड़दंग मचाने वाले लोगों पर भी नजर रखी जा रही है. वहीं, पीसीआर और लेपर्ड को भी पुलिस ने अलर्ट कर दिया है और रेस्पांस टाइम पर ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं.

एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्रा और एसीपी रजनीश वर्मा ने पुलिस टीम और डॉग स्क्वॉड के साथ नोएडा के मॉल, मार्केट की फुट पेट्रोलिंग कर सुरक्षा की तैयारी का जायजा लिया. क्रिसमस और नए साल पर होने वाली पार्टियों और जश्न के दौरान किसी भी गड़बड़ी को रोकने के लिए नोएडा पुलिस अलर्ट मोड में है और जगह-जगह चेकिंग चेकिंग की जा रही है.

ये भी पढ़ें :फर्जी पुलिस ने चेकिंग के बहाने 84 लाख उड़ाए, असली पुलिस के हाथ 28 दिन बाद भी खाली

एडिशनल डीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने मॉल के अंदर सभी सीसीटीवी कैमरे को ठीक करने के निर्देश जारी किए हैं. सुरक्षा कर्मियों को भी तत्पर रहने को कहा है. पुलिस विशेष रूप से सेक्टर-18, जीआइपी मॉल, फिल्म सिटी, एक्सप्रेस-वे, सेक्टर-12-22, सेक्टर-62, 110 मार्केट, ब्रह्मपुत्र व गंगा शॉपिंग कांप्लेक्स पर पुलिस की टीम को अतिरिक्त चौकस और तत्पर रहने को कहा गया है. पीसीआर और लेपर्ड पुलिस को भी अलर्ट किया गया है. भीड़भाड़ वाले इलाकों पर पीएसी को तैनात किया जाएगा.

नए साल और क्रिसमस को लेकर यातायात विभाग भी चौकस है. ट्रैफिक अधिकारियों का कहना है कि यतायात नियमों का उल्लंघन करने वालों और ओवर स्पीड और ड्रंक एंड ड्राइव करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें : Christmas को लेकर दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, कई जगह बदला है ट्रैफिक रूट

नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा में क्रिसमस और नए साल पर होने वाले जश्न के लिए पुलिस अलर्ट है और सुरक्षा की तैयारी कर ली गई है. सुरक्षा तैयारियों को परखने के लिए पुलिस अधिकारियों की देखरेख में डॉग स्क्वाड और बम स्क्वॉड की टीम के साथ शहर की मार्केट और मॉल की फुट पैट्रोलिंग की. सीसीटीवी के माध्यम से हुड़दंग मचाने वाले लोगों पर भी नजर रखी जा रही है. वहीं, पीसीआर और लेपर्ड को भी पुलिस ने अलर्ट कर दिया है और रेस्पांस टाइम पर ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं.

एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्रा और एसीपी रजनीश वर्मा ने पुलिस टीम और डॉग स्क्वॉड के साथ नोएडा के मॉल, मार्केट की फुट पेट्रोलिंग कर सुरक्षा की तैयारी का जायजा लिया. क्रिसमस और नए साल पर होने वाली पार्टियों और जश्न के दौरान किसी भी गड़बड़ी को रोकने के लिए नोएडा पुलिस अलर्ट मोड में है और जगह-जगह चेकिंग चेकिंग की जा रही है.

ये भी पढ़ें :फर्जी पुलिस ने चेकिंग के बहाने 84 लाख उड़ाए, असली पुलिस के हाथ 28 दिन बाद भी खाली

एडिशनल डीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने मॉल के अंदर सभी सीसीटीवी कैमरे को ठीक करने के निर्देश जारी किए हैं. सुरक्षा कर्मियों को भी तत्पर रहने को कहा है. पुलिस विशेष रूप से सेक्टर-18, जीआइपी मॉल, फिल्म सिटी, एक्सप्रेस-वे, सेक्टर-12-22, सेक्टर-62, 110 मार्केट, ब्रह्मपुत्र व गंगा शॉपिंग कांप्लेक्स पर पुलिस की टीम को अतिरिक्त चौकस और तत्पर रहने को कहा गया है. पीसीआर और लेपर्ड पुलिस को भी अलर्ट किया गया है. भीड़भाड़ वाले इलाकों पर पीएसी को तैनात किया जाएगा.

नए साल और क्रिसमस को लेकर यातायात विभाग भी चौकस है. ट्रैफिक अधिकारियों का कहना है कि यतायात नियमों का उल्लंघन करने वालों और ओवर स्पीड और ड्रंक एंड ड्राइव करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें : Christmas को लेकर दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, कई जगह बदला है ट्रैफिक रूट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.