नई दिल्लीः कोरोना ऐसी बीमारी है जो एक दूसरे से फैलती है. ऐसे में इस खतरनाक संक्रमण से जंग लड़ रहे डॉक्टरों, कर्मचारियों को बचाना भी चुनौतीपूर्ण काम है. इसके लिए DTC की बसों में तैनात ड्राइवरों को स्पेशल पोशाक दिया जा रहा है, जो ड्राइवरों के पूरे तन को ढक सके और उन्हें कोरोना का संक्रमण से बचा सके.
बता दें DTC की बसों से ही निजामुद्दीन मरकज के लोगों को ले जाया गया था. इसीलिए DTC के बस ड्राइवरों को खास तरीके का पोशाक पहनाया गया था.
मरकज में मिले थे कोरोना के मरीज
ज्ञात रहे कि दिल्ली के निजामुद्दीन में स्थित मरकज में कई लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद विशेष अभियान चलाकर वहां से लोगों को निकाला गया था. आपको बता दें कि मरकज से जुड़े अब तक 600 से अधिक लोग देश भर में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
वहीं निजामुद्दीन मरकज से 2300 से अधिक लोगों को निकाला गया था. इस अभियान में डॉक्टर, पुलिस, स्वास्थ्य कर्मचारी, DTC के कर्मचारी, सिविल डिफेंस के कर्मचारी सहित कई अन्य लोगों को शामिल किया गया था.
सुरक्षा के लिए उठाए गए थे कदम
इस अभियान के लिए कई एहतियातन कदम भी उठाए गए थे, ताकि इस कार्य में लगे कर्मचारियों को किसी प्रकार का संक्रमण ना हो. वहीं सभी कर्मचारियों को जरूरी किट मुहैया कराए गए थे. डीटीसी बस ड्राइवरों के लिए खास प्रकार का पोशाक बनाया गया था, जिससे ड्राइवरों के पूरे शरीर को ढका जा सके. साथ ही सर को सुरक्षित रखने के लिए खास प्रकार का हेड प्रोटेक्टर भी पहनाया गया था.