नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीरे-धीरे कम हो रही है. लेकिन गंभीरता अभी भी बनी हुई है और इसे देखते हुए लगातार अस्थायी अस्पताल बनाए जा रहे हैं और बेड्स की संख्या बढ़ाई जा रही है. इसी क्रम में गुरुद्वारा रकाबगंज में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए 400 बेड्स की व्यवस्था की गई है. इसे नाम दिया गया है, गुरु तेगबहादुर कोविड-19 मेडिकल आइसोलेशन एंड ट्रीटमेंट सेंटर.
गुरुद्वारा की तरफ से इंफ्रास्ट्रक्चर की व्यवस्था
यहां आज से मरीज भर्ती हो रहे हैं. यहां लगाए गए सभी 400 बेड्स, ऑक्सीजन से लैस हैं. इन बेडों में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यवस्था है. इसके अलावा बेड्स, फैन, चेयर और AC पूरी व्यवस्था दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की तरफ से की गई है.
LNJP अस्पताल के साथ है अटैच
सिरसा ने कहा कि शायद पहली बार ऐसा हुआ है कि आर्मी के अलावा किसी ने मात्र 10 दिन में 400 ऑक्सीजन बेड्स की व्यवस्था कर दी हो. उन्होंने बताया कि इस कोविड केयर सेंटर को दिल्ली सरकार के लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल के साथ अटैच किया गया है. हरमीत सिंह कालका दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की तरफ से इस कोविड केयर सेंटर के नोडल ऑफिसर की भूमिका में काम कर रहे हैं.
पढ़ें- मंत्री इमरान हुसैन को HC का नोटिस, ऑक्सीजन सिलेंडर की जमाखोरी का आरोप
चार सेमी-ICU बेड्स की व्यवस्था
हरमीत सिंह कालका ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर के अलावा सभी तरह की मेडिकल सुविधाएं और डॉक्टर्स की व्यवस्था दिल्ली सरकार कर रही है. उन्होंने बताया कि यहां पर 4 सेमी-आईसीयू बेड्स बनाए गए हैं, ताकि किसी भी मरीज की तबीयत बिगड़ने पर उसे शुरुआती ICU की सुविधा दी जा सके. उसके बाद ऐसे मरीज को LNJP अस्पताल भेज दिया जाएगा.
अमिताभ बच्चन ने दिए हैं दो करोड़
उन्होंने बताया कि 85 से ऊपर ऑक्सीजन लेवल वाले मरीजों को यहां एडमिट किया जाएगा. इस कोविड केयर सेंटर की व्यवस्था के लिए सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति को दो करोड़ रुपए की सहायता दी है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आज यहां का दौरा कर व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने यहां की व्यवस्था के लिए दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति का धन्यवाद किया.
दिल्ली में बेड्स की नहीं है कमी
सत्येंद्र जैन ने कहा कि इस कोविड केयर सेंटर को दिल्ली सरकार की तरफ से हर तरह का सहयोग किया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री ने आम लोगों से अपील की कि जिन्हें भी ऑक्सीजन बेड्स की जरूरत हो, वे यहां आ सकते हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में कई और जगह ऐसी व्यवस्था की गई है, बेड्स की कमी नहीं है, जो भी बीमार हों, ऑक्सीजन नीचे जाने का इंतजार न करें, जल्दी भर्ती हो जाएं.