नई दिल्ली : दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी (DESU) ने ई-कॉमर्स और लैंड ट्रांसपोर्टेशन में एक अप्रेंटिसशिप युक्त BMS प्रोग्राम शुरू करने के लिए लॉजिस्टिक्स सेक्टर स्किल काउंसिल (LSC) के साथ समझौता किया है. बता दें कि यह पाठ्यक्रम 3 वर्ष का होगा. वहीं इस पाठ्यक्रम में एक वर्ष का छात्रों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा.
दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर प्रोफेसर निहारिका वोहरा ने कहा कि डीएसईयू बाजार अनुकूल कौशल शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए उद्योग के साथ साझेदारी करने की आवश्यकता को पहचानता है. उन्होंने कहा कि प्रोग्राम के लिए अभी से ही अच्छी प्रतिक्रिया मिलनी शुरू हो गई है.
ये भी पढ़ें- डीयू : सेंट स्टीफेंस कॉलेज में एडमिशन के लिए जारी होने लगे कॉल लेटर
पाठ्यक्रम में नवीनता रखने के लिए MLC के साथ लगातार काम करेंगे, जिससे कि छात्रों को नवीनतम कौशल और उद्योग को आवश्यक प्रतिभा प्रदान किया जा सके.
ये भी पढ़ें- जेएनयू में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा शुरू
वहीं डीएसईयू की हेड पार्टनरशिप नीता प्रधान दास ने कहा कि 3 वर्षीय पाठ्यक्रम में एंबेडेड अप्रेंटिस प्रशिक्षण एक वर्ष का होगा जोकि छात्रों को उद्योग जगत में काम करने का असली अनुभव देगा, जिससे कि वह रोजगार के लिए आवश्यक ज्ञान, कौशल और योग्यता के साथ तैयार होंगे.