ETV Bharat / state

शराब और तेज रफ्तार ने ली दो लोगों की जान, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल - दरियागंज में ड्रंक एंड ड्राइव केस

दिल्ली में शराब और रफ्तार के कहर के कारण दो लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. मामला सोमवार की देर रात का है, जब मृतक रेशमा अपने पति अमजद खान और दो छोटे बच्चों के साथ तुर्कमान गेट से दरियागंज ई रिक्शा से जा रही थी. तभी शराब के नशे में धुत एक कार चालक ने उनके ई रिक्शा को टक्कर मार दी.

सड़क हादसे ने ली दो की जान
सड़क हादसे ने ली दो की जान
author img

By

Published : Jun 16, 2021, 6:35 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में शराब और रफ्तार के कहर के कारण दो लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. मामला सोमवार की देर रात का है, जब मृतक रेशमा अपने पति अमजद खान और दो छोटे बच्चों के साथ तुर्कमान गेट से दरियागंज ई रिक्शा से जा रही थी. तभी शराब के नशे में धुत एक कार चालक ने उनके ई रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे ई रिक्शा चालक शेख किताब और रेशमा की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं रेशमा के पति अमजद खान, बेटी मुनिबा और बेटा असद खान घायल हो गए.




परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

अमजद खान के ममेरे भाई मोहम्मद इकबाल ने बताया कि सड़क दुर्घटना में उनकी भाभी रेशमा की मौत हुई है. वह अपने घर तुर्कमान गेट से खाना खाकर दरियागंज अपने फ्लैट पर जा रही थी. डिलाईट सिनेमा के पास तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी, जिससे रेशमा और ई रिक्शा ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि अमजद खान की तीन पसलियां टूटी हैं. वहीं दोनों बच्चे अभी खतरे से बाहर हैं. बेटे असद खान को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. अमजद खान और बेटी मुनीबा का राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज चल रहा है.

सड़क हादसे ने ली दो की जान

ये भी पढ़ें- खौफनाक! नशे में धुत कार चालक ने ली दो की जान, वीडियो में देखें मंजर

पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस के अनुसार, इस मामले में कार चालक एवं उसके दोस्त को गिरफ्तार किया गया है, जो गाड़ी में मौजूद थे. कार चालक की पहचान दर्शन लाल के रूप में हुई है. वहीं उसके साथी का नाम बसंत कुमार बताया गया है. घटना के समय दोनों शराब के नशे में थे. दोनों पेशे से मैकेनिक हैं. घटना में शामिल गाड़ी उनके पास मरम्मत के लिए आई थी. दोनों इस गाड़ी को लेकर शराब पीने निकले थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में शराब और रफ्तार के कहर के कारण दो लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. मामला सोमवार की देर रात का है, जब मृतक रेशमा अपने पति अमजद खान और दो छोटे बच्चों के साथ तुर्कमान गेट से दरियागंज ई रिक्शा से जा रही थी. तभी शराब के नशे में धुत एक कार चालक ने उनके ई रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे ई रिक्शा चालक शेख किताब और रेशमा की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं रेशमा के पति अमजद खान, बेटी मुनिबा और बेटा असद खान घायल हो गए.




परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

अमजद खान के ममेरे भाई मोहम्मद इकबाल ने बताया कि सड़क दुर्घटना में उनकी भाभी रेशमा की मौत हुई है. वह अपने घर तुर्कमान गेट से खाना खाकर दरियागंज अपने फ्लैट पर जा रही थी. डिलाईट सिनेमा के पास तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी, जिससे रेशमा और ई रिक्शा ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि अमजद खान की तीन पसलियां टूटी हैं. वहीं दोनों बच्चे अभी खतरे से बाहर हैं. बेटे असद खान को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. अमजद खान और बेटी मुनीबा का राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज चल रहा है.

सड़क हादसे ने ली दो की जान

ये भी पढ़ें- खौफनाक! नशे में धुत कार चालक ने ली दो की जान, वीडियो में देखें मंजर

पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस के अनुसार, इस मामले में कार चालक एवं उसके दोस्त को गिरफ्तार किया गया है, जो गाड़ी में मौजूद थे. कार चालक की पहचान दर्शन लाल के रूप में हुई है. वहीं उसके साथी का नाम बसंत कुमार बताया गया है. घटना के समय दोनों शराब के नशे में थे. दोनों पेशे से मैकेनिक हैं. घटना में शामिल गाड़ी उनके पास मरम्मत के लिए आई थी. दोनों इस गाड़ी को लेकर शराब पीने निकले थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.