नई दिल्ली: राजस्थान में कार्यरत एक महिला आइएएस अधिकारी के पति की कार से सीआईएसएफ ने ड्रग्स बरामद की है. उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद इस बाबत लोधी कॉलोनी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया है कि आइएएस के पति को फंसाने के लिए उनकी कार में ड्रग्स रखी गई थी.
पुलिस ने मामले में सीनियर कमांडेंट और उसके वकील को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार बुधवार देर शाम सीजीओ कॉपलेक्स स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स निकेतन के पास एक संदिग्ध गाड़ी को सीआईएसएफ के जवानों ने देखा. उन्होंने पहले आसपास इस गाड़ी के मालिक को तलाशा, लेकिन जब कोई नहीं मिला तो उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब इस गाड़ी की जांच की तो उसके अंदर से एक संदिग्ध पैकेट बरामद किया जिसमें 550 ग्राम चरस थी. इसके बाद इस गाड़ी को जब्त कर लिया गया और इसके मालिक की तलाश शुरू की गई.
आईएस के पति की निकली कार
छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि यह गाड़ी एक आईएएस महिला अधिकारी के पति की है. वह सीजीओ कॉम्पलेक्स स्थित एक कंपनी में सलाहकार का काम करते हैं. वहीं उनकी पत्नी राजस्थान में तैनात है. कुछ देर बाद वह मौके पर आए, जिसके बाद पुलिस टीम उन्हें अपने साथ लोधी कॉलोनी थाने ले गई. इस पूरे प्रकरण को लेकर फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.
एनडीपीएस के तहत दर्ज हुआ मामला
पुलिस ने फिलहाल एनडीपीएस एक्ट के तहत इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस महिला अधिकारी के पति से यह जानने की कोशिश कर रही है कि चरस का यह पैकेट वह कहां से लाए. इतनी मात्रा में चरस रखने का मकसद क्या था. इस घटना को लेकर उनकी कंपनी को भी जानकारी दे दी गई है.