नई दिल्ली: पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ने लगी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, रविवार सुबह दिल्ली का तापमान का तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं सुबह के समय दिल्ली के कई इलाकों में कोहरा भी देखा गया. रविवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और जबकि न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है.
मौसम विभाग ने बताया कि रविवार को हवा छह किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी और बारिश के अभी कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं. आज दिल्ली के मेहरौली, बदरपुर रोड, साकेत, मालवीय नगर, वसंत कुंज, धौला कुआं, इंडिया गेट, अरविंदो मार्ग, बीआरटी रोड, लाजपत नगर, जाकिर हुसैन मार्ग, अशोक रोड पर सुबह के समय घना कोहरा देखा गया.
यह भी पढ़ें-दिल्ली विधानसभा का सत्र 15 दिसंबर को, पॉल्यूशन के मुद्दे पर हो सकती है तीखी बहस
इस सप्ताह के लिए मौसम विभाग का अनुमान है कि उत्तर-पश्चिमी दिशाओं से ठंडी हवा चलेगी, जिस कारण तापमान में गिरावट हो सकती है. वहीं आठ दिसंबर तक न्यूनतम तापमान गिरकर 10 डिग्री तक पहुंच सकता है. शनिवार को न्यूनतम तापमान 12.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो शुक्रवार के मुकाबले करीब एक डिग्री कम था. वहीं हवा की रफ्तार धीमी रहने के कारण प्रदूषण से कोई खास राहत मिलने के आसार फिलहाल तो नजर नहीं आ रहे हैं.