नई दिल्ली: DPCC के पूर्व अध्यक्ष अजय माकन ने ट्वीट कर जहां फिक्स चार्ज पर केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा तो वहीं उन्होंने डीपीसीसी के पद की उम्मीदवारी की अटकलों को भी साफ कर दिया है.इस ट्वीट के बाद DPCC के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया से ईटीवी भारत की टीम ने खास बातचीत की.
अजय माकन ने अपने ट्वीट के जरिए ये साफ कर दिया है कि आने वाले वक्त में भी ऐसी कोई संभावना नहीं है कि वो अध्यक्ष की भूमिका निभाएंगे.
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया ने कहा कि अजय माकन दिल्ली की जनता के लिए हमेशा खड़े रहे हैं. उनके कामों को भुलाया नहीं जा सकता, लेकिन जो ट्वीट उन्होंने किया है, उससे ये मालूम चलता है कि वो बिजली के मुद्दे पर जनता को जगाना चाहते हैं. राजेश लिलोठिया ने ये भी कहा कि हर बात को राजनीति से जोड़कर नहीं देखा जा सकता. उन्होंने कांग्रेसी होने के नाते अपनी जिम्मेदारी समझी है. जिसका स्वागत किया जाना चाहिए.
'हाईकमान का फैसला होगा मंजूर'
वहीं प्रदेश अध्यक्ष के सवाल पर राजेश लिलोठिया ने कहा कि ये फैसला पार्टी हाईकमान को करना है. उन्होंने ये भी कहा कि जो भी व्यक्ति अध्यक्ष बनेगा हम कांग्रेस के लोग एकजुट होकर कांग्रेस के संगठन को मजबूत करेंगे और आने वाले चुनावों में हम अच्छे नतीजे लेकर आएंगे.
वहीं उन्होंने बातों बातों में ये भी कहा कि माकन सीनियर लीडर हैं वो जो भी फैसला लेंगे वो पार्टी के हित में होगा. कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया ने कहा कि अजय माकन भले ही सीधे तौर पर जिम्मेदारी नहीं ले रहे हो, लेकिन कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव में एक साथ मिलकर काम करेगी यही हमारी प्रथमिकता है.
फिलहाल अजय माकन ने अपने ट्वीट के जरिए ये तो साफ कर दिया है कि वो अध्यक्ष पद की रेस में नहीं है, हालांकि देखना ये होगा कि हाईकमान दिल्ली में कांग्रेस की कमान किसे सौंपते हैं.