नई दिल्ली: कुछ दिनों पहले शाहीन बाग प्रदर्शन के प्रमुख नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा था. इसके बाद आम आदमी पार्टी ने शाहीन बाग प्रदर्शनकारियों पर हमला बोलते हुए कहा था कि ये सभी नेता भारतीय जनता पार्टी के बी टीम के रूप में काम कर रहे थे. अब इस पूरे मामले पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कड़ा ऐतराज जताया है.
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी के इस तरह के बयान से शाहीन बाग के प्रदर्शनकारी लोगों का अपमान हुआ है. उन्हें दिल्ली की जनता से माफी मांगनी चाहिए.
सद्भाव बिगाड़ने की हुई कोशिश
दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि कुछ दिनों पहले आम आदमी पार्टी के वक्ताओं ने ये बयान दिया था कि शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहे लोगों का समर्थन एक निश्चित पार्टी की तरफ है. इस बयान के लिए मैं अरविंद केजरीवाल को बताना चाहूंगा कि इस तरह की राजनीति ना कभी दिल्ली में हुई थी और ना कभी होनी चाहिए. आपके और आपके प्रवक्ताओं की ओर से दिया गया बयान वहां के निवासियों का अपमान है. जिसके लिए आपको दिल्ली की जनता से माफी मांगनी चाहिए.
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आंदोलनकारी लोगों के लिए मैं इतना ही कहना चाहता हूं कि ये सब का अधिकार है. संविधान के अंदर हमें ये अधिकार दिया गया है कि हम किसी कानून के विरोध में शांतिपूर्ण तरीके से अपनी आवाज उठा सकते हैं. अफसोस इस बात का है कि आम आदमी पार्टी और उनके वक्ताओं ने जिस तरह से शाहीन बाग में बैठे प्रदर्शनकारियों को भाजपा की बी टीम घोषित किया. मैं समझता हूं कहीं ना कहीं दिल्ली के सद्भाव को बिगाड़ने का काम अरविंद केजरीवाल ने किया है.
आम आदमी पार्टी ने किया अपमान
चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि सीएए और एनआरसी के मुद्दे पर जिस तरह से अरविंद केजरीवाल और उनके वक्ताओं ने वहां पर बैठी बुजुर्ग महिलाएं, नौजवान साथी और सामाजिक कार्यकर्ता के ऊपर आरोप लगाएं वो गलत है. आम आदमी पार्टी के इस बयानबाजी के कारण वहां के निवासियों का अपमान हुआ है. जिसके लिए अरविंद केजरीवाल को उन सब से तुरंत माफी मांगनी चाहिए.