नई दिल्ली: हाथरस से शुरू हुई सियासत अब दिल्ली पहुंच चुकी है. कांग्रेस द्वारा लगातार इस मुद्दे को उठाया जा रहा है और उत्तर प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा किया जा रहा है. अब दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने उत्तर प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार पीड़ित परिवार को न्याय नहीं दिलाना चाहती.
'दर्शाता है तानाशाही रवैया'
ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि सीधे तौर पर उत्तर प्रदेश सरकार अपराधियों को बचाना चाहती है. राहुल गांधी प्रियंका गांधी का हाथरस जाना, यूपी सरकार द्वारा उन्हें रोकना. उनके साथ हाथापाई करना. लाठियां बरसाना. उत्तर प्रदेश सरकार का तानाशाही रवैया दर्शाता है. उत्तर प्रदेश सरकार को सद्बुद्धि मिले, पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके. इसके लिए आज हम राजघाट पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष सत्याग्रह कर रहे हैं ताकि महात्मा गांधी उन्हें सद्बुद्धि दें.
'बयानों में है विरोधाभास'
केंद्र में बैठे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो खुद उत्तर प्रदेश के वाराणसी से सांसद हैं और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ क्या बयान देते हैं. पहले उनका बयान आता है कि बच्ची के साथ बलात्कार नहीं हुआ. जब मेडिकल रिपोर्ट आती है, उसमें साफ लिखा होता है कि बच्ची के साथ बलात्कार हुआ है. बच्ची की गर्दन तोड़ जाती है. उसकी जीभ काट दी जाती है. रात को 2 बजे जब बच्ची के मां-बाप हाथ जोड़ रहे होते हैं, तब उस बच्ची को केरोसिन के सहारे जला दिया जाता है. वह बच्ची भी एक इंसान थी. उसको भी हक था कि पूरे धार्मिक रीति रिवाज के साथ उसका अंतिम संस्कार हो. यह तमाम बातें हैं जो उत्तर प्रदेश सरकार पर सवाल खड़े करते हैं. अफसोस इस बात का है कि महात्मा गांधी के दिखाए रास्ते को नेता अपने भाषण में तो शामिल करते हैं लेकिन जिंदगी में नहीं उतारते.
'मामले को दबाने की कोशिश कर रही सरकार'
चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस इस पूरे मामले को दबाने की कोशिश कर रही है. हम इस पूरे मामले की उचित जांच की मांग कर रहे हैं कि आखिर क्या हुआ ऐसा उस रात. क्यों उस परिवार से मिलने जा रहे लोगों को रोका जा रहा है. प्रश्न यह उठता है कि नेताओं और पत्रकारों को उस गांव में जाने से क्यों रोका जा रहा है. लोकतंत्र की सबसे बड़ी खूबसूरती यह है कि अगर कोई सरकार गलत करती है तो उस पर सवाल उठते हैं. लेकिन अफसोस की बात है कि मुख्यमंत्री यह कह रहे हैं कि इस पर राजनीति हो रही है. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि राजनीति किस चीज की हो रही है. क्या सवाल पूछना राजनीति है. क्या नेताओं का उस गांव में दौरा करना राजनीति है. अपराधों पर सवाल खड़ा राजनीति है.
'लाठी से नहीं डरेंगे कांग्रेस'
चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार चाहे हम पर लाख लाठियां चला ले, लेकिन कांग्रेसी लाठियों से नहीं डरने वाले हैं. हम महात्मा गांधी के जीवन का अनुसरण करने वाले हैं. हमने अंग्रेजों के समय भी गिरफ्तारियां दी और लाठियां खाई. उस समय भी हमारे बहुत सारे नेताओं ने अपने प्राण की आहुति दी थी और हम अभी भी अपने प्राणों की आहुति देने को तैयार हैं, लेकिन हाथरस की बेटी को न्याय दिलाकर रहेंगे.
कहां है आरएसएस
आरएसएस पर सवाल उठाते हुए चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि हर समय देश की बात करने वाली आरएसएस कहा है.क्यों योगी आदित्यनाथ से सवाल नहीं पूछ रही है. आरएसएस के एक किसी भी नेताओं का एक बयान इस पूरे मामले पर सामने नहीं आया है. प्रधानमंत्री भी इस पूरे मामले पर चुप बैठे हैं. जो कहीं ना कहीं उनके बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम पर भी सवाल खड़े कर रहा है.