नई दिल्ली: प्रदेश कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार पर आरोप लगा रही है कि कोरोना के इलाज में सरकार लापरवाही बरत रही है. इसी बीच दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट कर केंद्र सरकार से कोरोना संक्रमण से बचाओ एवं उपचार में आवश्यक मास्क, सैनिटाइजर, PPE (personal protective kit) किट, वेंटिलेटर और अन्य मेडिकल उपकरण व दवाईयों पर से GST हटाने की मांग रखी है.
-
केंद्र सरकार से मांग है कि कोरोना संक्रमण से बचाओ एवं उपचार में आवश्यक मास्क, सैनिटाइजर, PPE किट, वेंटिलेटर एवं अन्य मेडिकल उपकरण व दवाईयों पर से GST हटाई जाय !#GSTFreeCorona pic.twitter.com/4vUBdNICPE
— Anil Chaudhary (@Ch_AnilKumarINC) April 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">केंद्र सरकार से मांग है कि कोरोना संक्रमण से बचाओ एवं उपचार में आवश्यक मास्क, सैनिटाइजर, PPE किट, वेंटिलेटर एवं अन्य मेडिकल उपकरण व दवाईयों पर से GST हटाई जाय !#GSTFreeCorona pic.twitter.com/4vUBdNICPE
— Anil Chaudhary (@Ch_AnilKumarINC) April 18, 2020केंद्र सरकार से मांग है कि कोरोना संक्रमण से बचाओ एवं उपचार में आवश्यक मास्क, सैनिटाइजर, PPE किट, वेंटिलेटर एवं अन्य मेडिकल उपकरण व दवाईयों पर से GST हटाई जाय !#GSTFreeCorona pic.twitter.com/4vUBdNICPE
— Anil Chaudhary (@Ch_AnilKumarINC) April 18, 2020
बता दें कि इससे पहले दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि कोरोना के इलाज में सरकार लापरवाही बरत रही है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि सभी अस्पतालों में PPE, मास्क और मेडिकल उपकरणों की कमी है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में एमसीडी पूरी तरह फेल साबित हुई है. डॉक्टर और नर्सेज को तुरंत PPE किट मुहैया कराई जाए.