बेंगलुरू : भारत और न्यूजीलैंड के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे बारिश से प्रभावित पहले टेस्ट के तीसरे दिन न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज, बेंगलुरु के 'लोकल बॉय' रचिन रविंद्र का तूफान आया है. रचिन ने शानदार शतक जड़कर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
रचिन रविंद्र ने रचा इतिहास
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के साथ अपने प्रेम-संबंध को जारी रखते हुए रचिन रविंद्र पिछले 12 साल में भारत में टेस्ट शतक बनाने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज बन गए. उनसे पहले रॉस टेलर भारत में टेस्ट शतक बनाने वाले आखिरी कीवी बल्लेबाज थे, जब उन्होंने 2012 में 113 रन बनाए थे. रचिन ने यह ऐतिहासिक उपलब्धि शुक्रवार, 18 अक्टूबर, 2024 को यहां बेंगलुरु टेस्ट के तीसरे दिन के दौरान हासिल की.
Test century number two for Rachin Ravindra!
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) October 18, 2024
It comes from 124 balls with 11 fours and 2 sixes. Pushing the team towards a big lead in Bengaluru. Follow play LIVE in NZ on @skysportnz or @SENZ_Radio LIVE scoring | https://t.co/yADjMlJjpO 📲 #INDvNZ #CricketNation 📸 BCCI pic.twitter.com/rshaKAYyDI
टिम साउथी के साथ की अहम साझेदारी
बेंगलुरू में जन्मे इस बल्लेबाज, जो मूल रूप से वेलिंगटन से हैं, ने वनडे विश्व कप 2023 के दौरान जिस फॉर्म में थे, उसी फॉर्म को दिखाते हुए अपना दूसरा टेस्ट शतक बनाया. रविंद्र ने टिम साउथी के साथ महत्वपूर्ण 137 रनों की साझेदारी की और न्यूजीलैंड की बढ़त को 300 के पार पहुंचाया. न्यूजीलैंड का आक्रमण जारी है और भारत ने घरेलू मैदान पर 2013 के बाद पहली पारी में सबसे बड़ी बढ़त बनवा दी है.
RACHIN RAVINDRA HAS A WORLD CUP AND A TEST CENTURY IN BENGALURU. 🦁
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 18, 2024
- The Local guy from the Kiwi land.pic.twitter.com/ev48ZXAKi0
रचिन रविंद्र ने 157 गेंदों में 13 चौके और 4 छक्कों की मदद से 134 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. रचिन के इस शानदार शतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने मैच पर मजबूत पकड़ बना ली है और भारत पर 356 रनों की बढ़त हासिल की है.
रचिन रवींद्र का पारिवारिक इतिहास
बता दें कि, रचिन का परिवार मूल रूप से बेंगलुरु से है और उनके पिता रवि कृष्णमूर्ति न्यूजीलैंड जाने से पहले शहर में एक क्लब क्रिकेटर थे. कृष्णमूर्ति अब वेलिंगटन में हट हॉक्स क्लब चलाते हैं, जिसने रवींद्र के पेशेवर क्रिकेटर बनने में बड़ी भूमिका निभाई.
Basking in glory in Bengaluru ✨
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 18, 2024
In the city where his paternal grandparents are based, Rachin Ravindra has marked his first ODI and Test innings with hundreds 💯💯 pic.twitter.com/Z5kiLvE1qe
रचिन रवींद्र के अनोखे पहले नाम के पीछे भी एक बहुत ही दिलचस्प कहानी है. उनके पिता ने उनका नाम अपने दो पसंदीदा बल्लेबाजों- सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के नाम पर रखा था. इसलिए उनके नाम में 'रा' राहुल से आता है और 'चिन' सचिन से आता है.