नई दिल्ली: दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच लगातार सियासत जारी है. दोनों पार्टियों में एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं. दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी लगातार 'शीशमहल' को लेकर जनता को गुमराह करने का काम कर रही है.
विजेंद्र गुप्ता का कहना है कि मुख्यमंत्री आतिशी राजनीतिक दांव पेंच में लगी है. 11 अक्टूबर को PWD ने शीशमहल (पूर्व मुख्यमंत्री का सरकारी निवास) का अलॉटमेंट लेटर दे दिया था. 14 अक्टूबर को आतिशी ने स्वीकार कर लिया था और जिसके आधार पर 16 अक्टूबर को PWD ने आतीशी को शीशमहल पर कब्ज़े की स्लिप दे दी थी. हैरानी की बात है कि आज अखबारों के माध्यम से आतीशी कह रहीं है कि उन्हें 6 फ्लैग स्टाफ रोड पर कब्जा नहीं मिला है.
केजरीवाल के शीशमहल का सच!
— Vijender Gupta (@Gupta_vijender) October 15, 2024
6, फ्लैग स्टाफ रोड पर स्थित यह शीशमहल केजरीवाल के भ्रष्टाचार का एक जीता जागता उदाहरण है। आपको जानकर हैरानी होगी कि जब केजरीवाल इसमें रहने आए थे तब यह 10000 गज में था लेकिन केजरीवाल अपने ऐशोआराम के लिए टाइप-5 वाले 8 बंगले जो 45 और 47 राजपुर रोड पर स्थित… pic.twitter.com/j6JdPtPgKT
इससे आतिशी की नियत स्पष्ट है कि वह AB-17 मथुरा रोड और 6 फ्लैग स्टाफ रोड के दोनों सरकारी बंगलों पर एक साथ कब्जा करके अपने पास रखना चाहती हैं. वास्तविकता ये है कि मुख्यमंत्री आतिशी दो सरकारी बंगलों पर कब्जा करके रखना चाहती है. एक तो उनके पास पहले से ही बंगला है दूसरा जो शीशमहल है उस पर भी वह कब्जा करना चाहती है.
मुख्यमंत्री आतिशी अब नौटंकी करते हुए कह रही हैं कि मुझे अभी पोजेशन नहीं मिला है. ये वो झूठ बोल रही है. लोगों को गुमराह कर रही है. पीडब्ल्यूडी विभाग और प्रिंसिपल सेक्रेटरी के तमाम अधिकारियों से मैं मांग करता हूं कि तुरंत AB 17 आतिशी मार्लेना से खाली कराया जाए. जब आपने उनको पहले से ही फ्लैट अलॉट कर दिया है तो फिर AB 17 रहने का उनके पास कोई अधिकार नहीं है.
बता दें, गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय ने जानकारी दी थी कि सीएम आतिशी को 6 फ्लैग स्टाफ रोड पर स्थित बंगले के आवंटन के संबंध में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) से एक पत्र प्राप्त हुआ है. हालांकि, अभी तक उन्हें इस बंगले का कब्जा नहीं मिला है. बयान में यह भी कहा गया है कि आतिशी अभी भी एबी-17, मथुरा रोड आवास में रह रही हैं, जिसे उन्हें पिछले साल दिल्ली सरकार में मंत्री नियुक्त होने पर आवंटित किया गया था.
ये भी पढ़ें : 'बंगला भाजपा को मुबारक, हम दिल्ली वालों के दिल में रहते हैं', CM आतिशी का BJP पर हमला
ये भी पढ़ें : आतिशी मार्लेना और आम आदमी पार्टी दोनों झूठ बोलने की मशीन हैंः वीरेन्द्र सचदेवा