नई दिल्लीः दिल्ली के निजी स्कूल के बच्चों के कोरोना संक्रमित पाए जाने की खबर से अभिभावकों में दहशत का माहौल है. बता दें कि दिल्ली पैरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष अपराजिता गौतम का दावा है कि दिल्ली के क्वीन्स मैरी स्कूल और द्वारका के वेंकटेश्वर स्कूल के बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
इस मामले को लेकर उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपराज्यपाल अनिल बैजल, एनएचआरसी और डीसीपीसीआर को पत्र लिखकर मामले से अवगत कराया है. लापरवाही बरतने वाले स्कूलों पर कार्यवाई की मांग की है.
'एक और स्कूल के छात्र कोरोना के शिकार'
मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में अपराजिता गौतम ने बताया है कि पहले क्वीन्स मैरी स्कूल में एक बच्चा कोरोना संक्रमित पाया गया, तब भी कोई सुरक्षा स्कूल प्रशासन की ओर से नहीं बरती गई. साथ ही उन्होंने बताया कि ताजा मामला द्वारका स्थित वेंकटेश्वर स्कूल का है, जहां पर दो बच्चों में कोरोना की पुष्टि हुई है. उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में जरूरी एहतियात बरतने के बजाए बच्चों को जबरन अगले दिन पेपर देने के लिए स्कूल बुलाया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः-दिल्ली: सक्रिय कोरोना मरीज डेढ़ हजार के पार, लेकिन 24 घंटे में नहीं हुई एक भी मौत
'बच्चों की जिंदगी के साथ खिलवाड़'
अपराजिता गौतम ने स्कूल के रवैये पर नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा है कि दोनों ही स्कूल इतने संवेदनशील मामले को दबा रहे हैं और कोविड पॉजिटिव बच्चों के संपर्क में आये बच्चों और स्टाफ की पहचान कर उन्हें क्वारंटाइन करने के बजाए उनकी ज़िन्दगियों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.
साथ ही उन्होंने कहा है कि कोविड-19 को लेकर सरकार द्वारा जारी सुरक्षा मानकों को भी ताक पर रखने से नहीं चूका जा रहा है. वहीं उन्होंने यह मांग की है कि स्कूलों के इस संवेदनहीन रवैये को देखते हुए स्कूलों के खिलाफ कड़ी और कानूनी कार्रवाई की जाए.