नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा एनसीआर में कुत्तों का आतंक जारी है. सोसाइटी से लेकर सोसाइटी के बाहर तक कोई इनसे सुरक्षित नहीं है. ताजा मामला नोएडा के थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सेक्टर 47 स्थित जेपी सोसाइटी का है. यहां कुत्ते ने नोएडा के बीजेपी नेता अनुज शर्मा की 7 वर्षीय बेटी पर हमला कर दिया जिसमें वह घायल हो गई.
अनुज शर्मा की सात वर्षीय पुत्री नित्या शर्मा अपनी नानी के साथ घर के पास कहीं जा रही थी. इसी दौरान सोसाइटी में एक व्यक्ति द्वारा पाले गए कुत्ते ने बच्ची पर हमला कर दिया. इससे वह घायल हो गई. उसको घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना के संबंध में बच्ची के पिता ने थाना सेक्टर 49 में मुकदमा दर्ज कराया है. बच्ची के पिता ने बताया कि जिस घर से निकलकर कुत्ते ने काटा, वहां 6 कुत्ते पाले गए हैं.
एडीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि घटना के वक्त बच्ची के पिता घर से बाहर थे. उन्होंने बताया कि बच्ची को कुत्ते ने 14 नवंबर को काटा है. उनकी तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें : डॉग अटैक पॉलिसी लागू होने के बाद लगा पहला जुर्माना, कुत्ते ने लिफ्ट में काटा था बच्चे को
नोएडा अथॉरिटी द्वारा पॉसिली बनाई गई है. इस पॉलिसी के मुताबिक, अगर कोई पालतू कुत्ता किसी को काटता है तो जुर्माने के तौर पर दस हजार रुपए देने होंगे. साथ ही घायल के इलाज की पूरी जिम्मेदारी मालिक की होगी. आवारा कुत्तों को लेकर भी अथॉरिटी ने कड़े नियम बनाए हैं. कुत्तों के लिए जहां-तहां खाना डालने वाले भी रडार पर रहेंगे.