नई दिल्ली: मेट्रो में बढती भीड़ को देखते हुए DMRC ने एडवाइजरी जारी की है. डीएमआरसी की ओर से कहा गया है कि कोरोना काल के बीच चल रही मेट्रो में सभी प्रोटोकॉल और नियमों का पालन करवाया जा रहा है, जिसके लिए कई कदम उठाए गए हैं.
डीएमआरसी ने कहा कि मेट्रो स्टेशन पर गेटों को अस्थाई तौर पर बंद किया गया है, साथ ही ट्रेनों का परिचालन भी रुक-रुक कर हो रहा है. डीएमआरसी ने कहा कि अधिकतर मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों के प्रवेश और निकासी के लिए केवल एक ही गेट खोला गया है. डीएमआरसी की ओर से ये अपील भी की गई है कि कोरोना काल में सभी नियमों का पालन करने के लिए ऐसा किया गया है, लोगों से इन नियमों का पालन करने के लिए सहयोग की भी मांग की गई है.
पढ़ें-Delhi Aiims: डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू, कोई हताहत नहीं