ETV Bharat / state

मेट्रो के चौथे फेज की ये होंगी तीन लाइनें, DMRC दे रही TWITTER पर जानकारी - ETV BHARAT

दिल्ली मेट्रो के चौथे फेज की 3 लाइनों के पास होने की जानकारी DMRC ने ट्वीटर के जरिए दी है.

DMRC का चोथा फेज
author img

By

Published : Nov 1, 2019, 1:01 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो के चौथे फेज की 3 लाइन पास हो चुकी हैं. यह तीनों मेट्रो लाइनें आने वाले समय में दिल्ली में कनेक्टिविटी को बढ़ाएंगी. यह लाइन कहां से कहां तक जाएगी और इनकी क्या खासियत होगी, इस बारे में डीएमआरसी लोगों को अपने ट्विटर हैंडल से जानकारी दे रही है.

इसका मकसद लोगों को अभी से मेट्रो के प्रति जागरुक कर उन्हें भविष्य की यात्रा के लिए तैयार करना है.

DMRC ने ट्वीट कर दी जानकारी

इन लाइनों के निर्माण के लिए टेंडर जारी
जानकारी के अनुसार चौथे फेज में कुल छह मेट्रो लाइन का प्रस्ताव डीएमआरसी की तरफ से दिल्ली सरकार को भेजा गया था. उन्होंने इन सभी छह लाइन को मंजूरी देकर इसे केंद्र सरकार को भेज दिया था. केंद्र सरकार ने इनमें से तीन मेट्रो लाइन को मंजूरी दी है. यह लाइन हैं जनकपुरी पश्चिम से आरके आश्रम तक, तुगलकबाद से एयरोसिटी तक और मौजपुर से मजलिस पार्क तक. इन तीनों ही मेट्रो लाइन पर निर्माण कार्य के लिए टेंडर डीएमआरसी निकाल चुकी है.

ट्विटर पर दी गई जानकारी
डीएमआरसी अपने ट्विटर हैंडल से लगातार चौथे फेज को लेकर ट्वीट कर रही है. वह लोगों को बता रही है कि इस फेज में कौन-कौन सी लाइन बनने जा रही है. इन पर कौन-कौन से मेट्रो स्टेशन होंगे. कहां पर इनके डिपो होंगे. कौन से स्टेशन एलिवेटेड होंगे और कौन से स्टेशन भूमिगत होंगे.

लोगों को बताया जा रहा है कि मौजपुर से मजलिस पार्क के बीच कुल 8 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे. यह सभी स्टेशन एलिवेटेड होंगे. मुकुंदपुर पर इसके लिए डिपो बनाया जाएगा. इससे न केवल झरोदा बल्कि बुराड़ी और उत्तरी दिल्ली के विभिन्न इलाकों को मेट्रो से कनेक्टिविटी मिलेगी.

आरके आश्रम-जनकपुरी वेस्ट होगी सबसे लंबी लाइन
मेट्रो के चौथे फेज में आरकेआश्रम से जनकपुरी पश्चिम के बीच बनने जा रही 29 किलोमीटर लंबी लाइन इस फेज की सबसे बड़ी लाइन होगी. इससे पश्चिमी दिल्ली को उत्तर पश्चिमी एवं मध्य दिल्ली से जोड़ा जाएगा. इसकी वजह से सड़कों पर काफी ट्रैफिक भी कम होगा.

इस पर बनाए जाने वाले स्टेशन होंगे कृष्णा पार्क एक्सटेंशन, केशवपुर, पश्चिम विहार, पीरागढ़ी, मंगोलपुरी, पश्चिम एनक्लेव, पुष्पांजलि, दीपाली चौक, मधुबन चौक, प्रशांत विहार, नॉर्थ पीतमपुरा, हैदरपुर बादली, भलस्वा, मजलिस पार्क, आजादपुर, अशोक विहार, डेरावल नगर, घंटाघर, पुल बंगश, सदर बाजार, नबी करीम और आरके आश्रम मार्ग.

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो के चौथे फेज की 3 लाइन पास हो चुकी हैं. यह तीनों मेट्रो लाइनें आने वाले समय में दिल्ली में कनेक्टिविटी को बढ़ाएंगी. यह लाइन कहां से कहां तक जाएगी और इनकी क्या खासियत होगी, इस बारे में डीएमआरसी लोगों को अपने ट्विटर हैंडल से जानकारी दे रही है.

इसका मकसद लोगों को अभी से मेट्रो के प्रति जागरुक कर उन्हें भविष्य की यात्रा के लिए तैयार करना है.

DMRC ने ट्वीट कर दी जानकारी

इन लाइनों के निर्माण के लिए टेंडर जारी
जानकारी के अनुसार चौथे फेज में कुल छह मेट्रो लाइन का प्रस्ताव डीएमआरसी की तरफ से दिल्ली सरकार को भेजा गया था. उन्होंने इन सभी छह लाइन को मंजूरी देकर इसे केंद्र सरकार को भेज दिया था. केंद्र सरकार ने इनमें से तीन मेट्रो लाइन को मंजूरी दी है. यह लाइन हैं जनकपुरी पश्चिम से आरके आश्रम तक, तुगलकबाद से एयरोसिटी तक और मौजपुर से मजलिस पार्क तक. इन तीनों ही मेट्रो लाइन पर निर्माण कार्य के लिए टेंडर डीएमआरसी निकाल चुकी है.

ट्विटर पर दी गई जानकारी
डीएमआरसी अपने ट्विटर हैंडल से लगातार चौथे फेज को लेकर ट्वीट कर रही है. वह लोगों को बता रही है कि इस फेज में कौन-कौन सी लाइन बनने जा रही है. इन पर कौन-कौन से मेट्रो स्टेशन होंगे. कहां पर इनके डिपो होंगे. कौन से स्टेशन एलिवेटेड होंगे और कौन से स्टेशन भूमिगत होंगे.

लोगों को बताया जा रहा है कि मौजपुर से मजलिस पार्क के बीच कुल 8 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे. यह सभी स्टेशन एलिवेटेड होंगे. मुकुंदपुर पर इसके लिए डिपो बनाया जाएगा. इससे न केवल झरोदा बल्कि बुराड़ी और उत्तरी दिल्ली के विभिन्न इलाकों को मेट्रो से कनेक्टिविटी मिलेगी.

आरके आश्रम-जनकपुरी वेस्ट होगी सबसे लंबी लाइन
मेट्रो के चौथे फेज में आरकेआश्रम से जनकपुरी पश्चिम के बीच बनने जा रही 29 किलोमीटर लंबी लाइन इस फेज की सबसे बड़ी लाइन होगी. इससे पश्चिमी दिल्ली को उत्तर पश्चिमी एवं मध्य दिल्ली से जोड़ा जाएगा. इसकी वजह से सड़कों पर काफी ट्रैफिक भी कम होगा.

इस पर बनाए जाने वाले स्टेशन होंगे कृष्णा पार्क एक्सटेंशन, केशवपुर, पश्चिम विहार, पीरागढ़ी, मंगोलपुरी, पश्चिम एनक्लेव, पुष्पांजलि, दीपाली चौक, मधुबन चौक, प्रशांत विहार, नॉर्थ पीतमपुरा, हैदरपुर बादली, भलस्वा, मजलिस पार्क, आजादपुर, अशोक विहार, डेरावल नगर, घंटाघर, पुल बंगश, सदर बाजार, नबी करीम और आरके आश्रम मार्ग.

Intro:नई दिल्ली
दिल्ली मेट्रो के चौथे फेज की 3 लाइन पास हो चुकी हैं. यह तीनों मेट्रो लाइनें आने वाले समय में दिल्ली में कनेक्टिविटी को बढ़ाएंगी. यह लाइन कहाँ से कहां तक जाएंगी और इनकी क्या खासियत होंगी, इस बारे में डीएमआरसी लोगों को अपने ट्विटर हैंडल से जानकारी दे रही है. इसका मकसद लोगों को अभी से मेट्रो के प्रति जागरुक कर उन्हें भविष्य की यात्रा के लिए तैयार करना है.


Body:जानकारी के अनुसार चौथे फेज में कुल छह मेट्रो लाइन का प्रस्ताव डीएमआरसी की तरफ से दिल्ली सरकार को भेजा गया था. उन्होंने इन सभी छह लाइन को मंजूरी देकर इसे केंद्र सरकार को भेज दिया था. केंद्र सरकार ने इनमें से तीन मेट्रो लाइन को मंजूरी दी है. यह लाइन हैं जनकपुरी पश्चिम से आरके आश्रम तक, तुगलकबाद से एयरोसिटी तक और मौजपुर से मजलिस पार्क तक. इन तीनों ही मेट्रो लाइन पर निर्माण कार्य के लिए टेंडर डीएमआरसी निकाल चुकी है.


ट्विटर पर दी जा रही जानकारी
डीएमआरसी अपने ट्विटर हैंडल से लगातार चौथे फेज को लेकर ट्वीट कर रही है. वह लोगों को बता रही है कि इस फेज में कौन-कौन सी लाइन बनने जा रही है. इन पर कौन-कौन से मेट्रो स्टेशन होंगे. कहां पर इनके डिपो होंगे. कौन से स्टेशन एलिवेटेड होंगे, जबकि कौन से स्टेशन भूमिगत होंगे. लोगों को बताया जा रहा है कि मौजपुर से मजलिस पार्क के बीच कुल 8 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे. यह सभी स्टेशन एलिवेटेड होंगे. मुकुंदपुर पर इसके लिए डिपो बनाया जाएगा. इससे न केवल झरोदा बल्कि बुराड़ी और उत्तरी दिल्ली के विभिन्न इलाकों को मेट्रो से कनेक्टिविटी मिलेगी.


Conclusion:आरके आश्रम जनकपुरी वेस्ट होगी सबसे लंबी लाइन
मेट्रो के चौथे फेज में आरकेआश्रम से जनकपुरी पश्चिम के बीच बनने जा रही 29 किलोमीटर लंबी लाइन इस फेज की सबसे बड़ी लाइन होगी. इससे पश्चिमी दिल्ली को उत्तर पश्चिमी एवं मध्य दिल्ली से जोड़ा जाएगा. इसकी वजह से सड़कों पर काफी ट्रैफिक भी कम होगा. इस पर बनाए जाने वाले स्टेशन होंगे कृष्णा पार्क एक्सटेंशन, केशवपुर, पश्चिम विहार, पीरागढ़ी, मंगोलपुरी, पश्चिम एनक्लेव, पुष्पांजलि, दीपाली चौक, मधुबन चौक, प्रशांत विहार, नॉर्थ पीतमपुरा, हैदरपुर बादली, भलस्वा, मजलिस पार्क, आजादपुर, अशोक विहार, डेरावल नगर, घंटाघर, पुल बंगश, सदर बाजार, नबी करीम और आरके आश्रम मार्ग.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.