ETV Bharat / state

सिविल डिफेंस कर्मियों की टीम लोगों को ऑड-इवन के फायदे बता कर रही है जागरूक - राजौरी गार्डन में कर्फ्यू के बाद कारवाई

सिविल डिफेंस कर्मियों की टीम राजौरी गार्डन, कीर्ति नगर, हरि नगर, सुभाष नगर इलाके में लगातार सक्रिय है और सख्ती दिखाने के साथ-साथ लोगों को ऑड-इवन के फायदे बता कर उन्हें जागरूक कर रही है.

DM office action continues even after curfew in Rajouri Garden delhi
DM office action continues even after curfew in Rajouri Garden delhi
author img

By

Published : Jan 20, 2022, 2:00 PM IST

नई दिल्ली: वीकेंड कर्फ्यू खत्म होने के बाद भी वेस्ट डीएम ऑफिस की टीम इलाके में लगतार सक्रिय है और उन लोगों पर चालान करने के साथ-साथ सील की करवाई कर रही हैं जो ऑड इवन का पालन नहीं कर रहें. एसडीएम राजौरी गार्डन आशीष कुमार कि अगुवाई में अलग-अलग इलाके में अतिक्रमण के ख़िलाफ भी अभियान चल रहा है.

एसडीएम राजौरी गार्डन सिविल डिफेंसकर्मियों की टीम राजौरी गार्डन, कीर्ति नगर, हरि नगर, सुभाष नगर इलाके में लगातार सक्रिय रूप से दौड़ कर और सख्ती दिखाने के साथ-साथ लोगों को ऑड-इवन के फायदे बता कर जागरूक कर रही है. टीम एक तरफ कोरोना के मामले सामने आने के बाद टैगोर गार्डन, राजौरी गार्डन इलाके मे लोगों के घर सील कर रही है.

डीएम ऑफिस की कारवाई कर्फ्यू के बाद भी जारी

पढ़ें- मासूम बच्चे को नोचता रहा खूंखार कुत्ता पिटबुल, वीडियो वायरल

टीम ने राजौरी गार्डन और जेल रोड में शो रूम की सील की कारवाई के बाद सब्जी मंडी इलाके में कई दुकानदारों द्वारा सरकारी जमीन पर सालों से कब्जे को लेकर सख्ती दिखाई और अभी एक दुकान को सील कर बाकी दुकानदारों को जल्द सरकारी जमीन खाली करने का निर्देश दिया. ऐसा नहीं करने की स्थिति में सख्ती की चेतावनी भी दी है. जानकारी के अनुसार इस इलाके में अधिकतर दुकाने दूध, दही, खोया पनीर की हैं जिसकी वजह से इसे पनीर खोया की मार्किट कहा जाता है. दुकानदारों ने यहा सालों से अतिक्रमण किया है.

नई दिल्ली: वीकेंड कर्फ्यू खत्म होने के बाद भी वेस्ट डीएम ऑफिस की टीम इलाके में लगतार सक्रिय है और उन लोगों पर चालान करने के साथ-साथ सील की करवाई कर रही हैं जो ऑड इवन का पालन नहीं कर रहें. एसडीएम राजौरी गार्डन आशीष कुमार कि अगुवाई में अलग-अलग इलाके में अतिक्रमण के ख़िलाफ भी अभियान चल रहा है.

एसडीएम राजौरी गार्डन सिविल डिफेंसकर्मियों की टीम राजौरी गार्डन, कीर्ति नगर, हरि नगर, सुभाष नगर इलाके में लगातार सक्रिय रूप से दौड़ कर और सख्ती दिखाने के साथ-साथ लोगों को ऑड-इवन के फायदे बता कर जागरूक कर रही है. टीम एक तरफ कोरोना के मामले सामने आने के बाद टैगोर गार्डन, राजौरी गार्डन इलाके मे लोगों के घर सील कर रही है.

डीएम ऑफिस की कारवाई कर्फ्यू के बाद भी जारी

पढ़ें- मासूम बच्चे को नोचता रहा खूंखार कुत्ता पिटबुल, वीडियो वायरल

टीम ने राजौरी गार्डन और जेल रोड में शो रूम की सील की कारवाई के बाद सब्जी मंडी इलाके में कई दुकानदारों द्वारा सरकारी जमीन पर सालों से कब्जे को लेकर सख्ती दिखाई और अभी एक दुकान को सील कर बाकी दुकानदारों को जल्द सरकारी जमीन खाली करने का निर्देश दिया. ऐसा नहीं करने की स्थिति में सख्ती की चेतावनी भी दी है. जानकारी के अनुसार इस इलाके में अधिकतर दुकाने दूध, दही, खोया पनीर की हैं जिसकी वजह से इसे पनीर खोया की मार्किट कहा जाता है. दुकानदारों ने यहा सालों से अतिक्रमण किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.