नई दिल्ली : आईसीसी विश्व कप 2023 का 13वां क्रिकेट मैच रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में इग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच खेला जा रहा है. मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है. सुरक्षा कारणों से स्टेडियम और उसके आसपास कुछ सड़कों पर यातायात प्रतिबंध लगाए गए हैं. असुविधा से बचने के लिए घर से निकलने से पहले दिल्ली पुलिस की ओर से जारी की गई एडवाइजरी देख लें.
इतना ही नहीं सुरक्षा में भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है. स्टेडियम से उनके निर्धारित गंतव्यों के लिए बस सेवा मैच समाप्त होते ही शुरू हो जाएगी और मैच समाप्त होने के एक घंटे बाद तक जारी रहेगी. ऐप आधारित टैक्सी और अन्य टैक्सियों का उपयोग करने वाले दर्शकों को आईपी फ्लाईओवर और राजघाट क्रॉसिंग के बीच रिंग रोड पर सर्विस लेन का उपयोग कर सकेंगे.
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आज विश्व कप के मैच के दिन सुरक्षा व्यवस्था में दिल्ली सेंट्रल और नार्थ जिले की पुलिस फोर्स यहां तैनात की गयी है. इसके अलावा अन्य सुरक्षा एजेंसियों के जवान, आपदा प्रबंधन की टीम, एम्बुलेंस के साथ डॉक्टरों की टीम और दमकल को गाड़ियां तैनात की गई है. जो स्टेडियम के अंदर और बाहर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करेंगे. यही नहीं स्टेडियम को 18 गेट और पार्किग व्यवस्था के लिए भी पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी की गई एडवाइजरी में कहा गया है कि दरियागंज से बहादुरशाह जफर मार्ग और गुरु नानक चौक से आसफ अली रोड तक सड़कों पर किसी भी भारी वाहन और बसों को जाने अनुमति नहीं दी जाएगी. दिल्ली पुलिस ने लोगों से 15 अक्टूबर दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे तक राजघाट से जवाहर लाल नेहरू मार्ग, कमला मार्केट से राजघाट तक जवाहर लाल नेहरू मार्ग, तुर्कमान गेट से दिल्ली गेट तक आसफ अली रोड और बहादुरशाह जफर मार्ग से रामचरण अग्रवाल चौक से दिल्ली गेट तक रोड पर आने जाने से बचें.