नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में चल रहे डेयरी के संचालक आज अपनी समस्या लेकर दिल्ली सरकार में विकास मंत्री गोपाल राय से मिलने पहुंचे. उन्होंने डेयरी में पशुओं की संख्या की तुलना में जगह कम होने का के बारे में बताया.
साथ ही जल बोर्ड से पानी के कनेक्शन के बारे में भी उनको अवगत कराया साथ ही यह मांग की कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान किया जाए.
डेयरी में जगह की है कमी
डेयरी संचालकों ने गोपाल राय से कहा कि एक गाय को बंद जगह में रखने के लिए 3.5 मीटर जगह की जरूरत पड़ती है वहीं खुले में चरने के लिए कम से कम 7 मीटर जगह चाहिए. इस हिसाब से दिल्ली की किसी भी डेयरी में संचालकों के पास जमीन नहीं है. डेयरी संचालकों ने कहा कि नगर निगम व दिल्ली सरकार द्वारा चिन्हित वैध गौशाला व डेयरी में जगह की तुलना में पशुओं की संख्या अधिक हो चुकी है. इसलिए सरकार इसमें दखल दे और नए दिशानिर्देश जारी कराएं. इसके अलावा डेयरी संचालकों को सरकार की तरफ से मिलने वाले वित्तीय मदद भी समय पर मिल जाए यह सुनिश्चित कराया जाए.
'पशुओं को होती है पानी की समस्या'
संचालकों ने पशु आहार की उपलब्धता व पानी की समस्या के बारे में बताया तथा साथ ही उन्होंने कहा कि जगह की कमी की वजह से जब पशु खुली जगह में इधर-उधर चले जाते हैं तो नगर निगम उन्हें पकड़ कर ले जाती है जिससे उन्हें काफी परेशानी होती है.
डेयरी संचालकों की समस्या सुनने के बाद गोपाल राय ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी कर उनकी समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने फैसला किया कि वे अलग-अलग इलाकों में कुछ चिन्हित डेयरी और गौशालाओं का निरीक्षण करने जाएंगे. 8 अगस्त को गोपाल राय अधिकारियों के साथ पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में डेयरी का देखने जाएंगे.