ETV Bharat / state

फंड को लेकर केजरीवाल सरकार और बीजेपी में ठनी, जानिए क्या बोले आदेश गुप्ता - केजरीवाल आवास धरना

फंड को लेकर भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा है कि आज तीनों निगम के मेयर मुख्यमंत्री के आवास पर गए हैं, कल तीनों निगमों से नेता सदन, स्टैंडिंग कमेटी चेयरमैन और पदों पर बैठे डिप्टी चेयरपर्सन केजरीवाल आवास पर पर पहुंचेंगे.

dispute over delhi municipal corporation fund aadesh gupta says all 15 leaders of the corporation will protest outside the cm residence
आदेश गुप्ता
author img

By

Published : Oct 26, 2020, 5:13 PM IST

नई दिल्लीः फंड को लेकर दिल्ली नगर निगम और दिल्ली सरकार के बीच तनातनी लगातार जारी है. सोमवार सुबह तीनों निगम के मेयर फंड की मांग को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर उनसे मिलने पहुंचे, लेकिन मुलाकात नहीं हो पाई है. दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष का कहना है कि आज तीनों निगम के मेयर गए हैं, जबकि कल तीनों निगमों से नेता सदन, स्टैंडिंग कमेटी चेयरमैन और पदों पर बैठे डिप्टी चेयरपर्सन केजरीवाल आवास पर फंड की मांग को लेकर पहुचेंगे.

फंड को लेकर केजरीवाल सरकार और बीजेपी में ठनी

1 हफ्ते पहले मुख्यमंत्री को लिखा था पत्र

आदेश गुप्ता ने कहा कि करीब 1 हफ्ते पहले तीनों मेयर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था. उसमें बताया गया था कि वेतन का संकट लगातार बना हुआ है और इसे लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को निगमों की मदद करनी चाहिए. लेकिन उस निवेदन का, उस प्रार्थना का कोई असर नहीं हुआ और दिल्ली के मुख्यमंत्री ने नहीं सुनी. आज जबकि पब्लिक मीटिंग के टाइम में तीनों में उनसे मिलने पहुंचे हैं, तब उनके लिए दरवाजा तक नहीं खोला गया है. यह दिल्ली की जनता के साथ अन्याय हो रहा है.

म्युनिसिपल कारपोरेशन एक्ट को दिलाया याद

आदेश गुप्ता नहीं लिखा कि दिल्ली म्युनिसिपल कारपोरेशन एक्ट में भी साफ-साफ लिखा है कि निगम को जो भी फाइनेंसियल अड़चन आती है, उसको पूरा करने की जिम्मेदारी दिल्ली सरकार की है. लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गमले बदल रहे हैं. गुप्ता ने कहा कि निगम के काम का श्रेय लेने के लिए अरविंद केजरीवाल विज्ञापन दे रहे हैं, लेकिन उस निगम का पैसा नहीं दे रहे जिस के कर्मचारियों की वजह से आज दिल्ली डेंगू से दूर हुई है.

'लगातार जारी रहेगा संघर्ष'

आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली के लोगों को उनका हक दिलाने के लिए भारतीय जनता पार्टी का संघर्ष लगातार जारी है. इसी क्रम में आज जहां दिल्ली नगर निगम के मेयर अरविंद केजरीवाल से फंड को लेकर मिलने पहुंचे हैं. तो वहीं कल तीनों निगमों से कुल 15 नेता केजरीवाल आवास पर फंड के लिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि ये संघर्ष लगातार जारी रहेगा.

नई दिल्लीः फंड को लेकर दिल्ली नगर निगम और दिल्ली सरकार के बीच तनातनी लगातार जारी है. सोमवार सुबह तीनों निगम के मेयर फंड की मांग को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर उनसे मिलने पहुंचे, लेकिन मुलाकात नहीं हो पाई है. दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष का कहना है कि आज तीनों निगम के मेयर गए हैं, जबकि कल तीनों निगमों से नेता सदन, स्टैंडिंग कमेटी चेयरमैन और पदों पर बैठे डिप्टी चेयरपर्सन केजरीवाल आवास पर फंड की मांग को लेकर पहुचेंगे.

फंड को लेकर केजरीवाल सरकार और बीजेपी में ठनी

1 हफ्ते पहले मुख्यमंत्री को लिखा था पत्र

आदेश गुप्ता ने कहा कि करीब 1 हफ्ते पहले तीनों मेयर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था. उसमें बताया गया था कि वेतन का संकट लगातार बना हुआ है और इसे लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को निगमों की मदद करनी चाहिए. लेकिन उस निवेदन का, उस प्रार्थना का कोई असर नहीं हुआ और दिल्ली के मुख्यमंत्री ने नहीं सुनी. आज जबकि पब्लिक मीटिंग के टाइम में तीनों में उनसे मिलने पहुंचे हैं, तब उनके लिए दरवाजा तक नहीं खोला गया है. यह दिल्ली की जनता के साथ अन्याय हो रहा है.

म्युनिसिपल कारपोरेशन एक्ट को दिलाया याद

आदेश गुप्ता नहीं लिखा कि दिल्ली म्युनिसिपल कारपोरेशन एक्ट में भी साफ-साफ लिखा है कि निगम को जो भी फाइनेंसियल अड़चन आती है, उसको पूरा करने की जिम्मेदारी दिल्ली सरकार की है. लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गमले बदल रहे हैं. गुप्ता ने कहा कि निगम के काम का श्रेय लेने के लिए अरविंद केजरीवाल विज्ञापन दे रहे हैं, लेकिन उस निगम का पैसा नहीं दे रहे जिस के कर्मचारियों की वजह से आज दिल्ली डेंगू से दूर हुई है.

'लगातार जारी रहेगा संघर्ष'

आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली के लोगों को उनका हक दिलाने के लिए भारतीय जनता पार्टी का संघर्ष लगातार जारी है. इसी क्रम में आज जहां दिल्ली नगर निगम के मेयर अरविंद केजरीवाल से फंड को लेकर मिलने पहुंचे हैं. तो वहीं कल तीनों निगमों से कुल 15 नेता केजरीवाल आवास पर फंड के लिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि ये संघर्ष लगातार जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.