नई दिल्ली: चुनाव आते ही के तरह के बयान भी सामने आने लगते हैं. इनमें से ज्यादातर सुर्खियां बटोरते हैं, या यूं कहें सुर्खियों में बने रहने के लिए ही ऐसे बयान दिए जाते हैं. दिल्ली में एक ऐसे ही बयान पर राजनीति शुरू हो गई है.
भाजपा विधायक ओपी शर्मा अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर एक ऐसा बयान दिया है, जिस पर चर्चा शुरू हो गई है. ओपी शर्मा ने एक चुनावी सभा में कहा कि टूटी चप्पल और फटी पैंट पहनने वाले केजरीवाल टुकड़े-टुकड़े गैंग के पैरों में गिर जाते हैं.
इतना ही नहीं ओपी शर्मा ने सीएम केजरीवाल और राहुल गांधी को लेकर अपशब्दों का प्रयोग किया. जिसका हम जिक्र नहीं कर सकते है.
आप पार्टी ने जताई आपत्ति
ओपी शर्मा के इस बयान पर आम आदमी पार्टी ने कड़ी आपत्ति दर्ज की है. इस बयान को लेकर ईटीवी भारत से बातचीत में आम आदमी पार्टी नेता और उत्तर पूर्वी दिल्ली से लोकसभा प्रत्याशी दिलीप पांडेय ने कहा कि ओपी शर्मा का यह बयान उनके व्यवहार का चित्रण करता है. उन्होंने कहा कि ये पहले भी कई लोगों और महिलाओं को लेकर भी अभद्र भाषा का प्रयोग कर चुके हैं. दिलीप पांडे ने कहा कि ओपी शर्मा का बयान उनके व्यवहार का परिचय दे रहा है.
अरविंद केजरीवाल को देशद्रोही कहने वाले ओपी शर्मा के बयान पर दिलीप पांडेय का कहना था कि कौन देश भक्त है और कौन देशद्रोही, यह साबित करने का हक भाजपा काफी पहले खो चुकी है. दिलीप पांडेय ने यह भी कहा कि हां, हम चप्पल पहनते हैं, लेकिन इसका मजाक उड़ाना बताता है कि आपके सर पर सत्ता का अहंकार है.