नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर अच्छे फॉलोवर्स और अपने अंदाज के लिए मशहूर बग्गा ने तो अपने ट्विटर एकाउंट से "स्पोक्सपर्सन" शब्द हटाकर अब सिर्फ भाजपा कार्यकर्ता कर दिया है. हरीश खुराना भी पिछले दो दिनों से पार्टी प्रवक्ता के तौर पर बहुत एक्टिव नहीं नजर आ रहे हैं. हालांकि दोनों ही नेताओं से इस तरह की बातों पर प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है.
बताया गया कि दोनों ही नेताओं में पहले ही कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं मिलने से नाराजगी थी. पिछले दिनों बग्गा को पार्टी के आधिकारिक ग्रुपों से बिना कुछ कहे निकाल दिया गया था. हालांकि उन्हें मंगलवार को वापस भी जोड़ा गया. मिली जानकारी के मुताबिक, दोबारा जोड़े जाने के बाद बग्गा ने अपनी तरफ से व्हाट्सएप ग्रुप छोड़ दिए. इसी पर जब ईटीवी भारत ने उनसे संपर्क किया तब उन्होंने पार्टी से इस मुद्दे पर बातचीत करने के लिए कहा.
पार्टी सूत्रों का कहना है कि हरीश खुराना ने भी ग्रुप छोड़ दिए हैं. खुराना ने हालांकि प्रतिक्रिया के लिए फ़ोन नहीं उठाया. पार्टी के मीडिया प्रभारी नवीन कुमार भी मामले को टालते नजर आए. पहले उन्होंने ग्रुप से बाहर होने वाली ऐसी किसी भी बात से मना किया और बाद में इस पर थोड़ी देर में बात करने के लिए कहते हुए फोन काट दिया.
गौरतलब है कि भाजपा में खेमेबाजी की बात लंबे समय से चली आ रही है. मौजूदा समय में ऐसे कई नेता हैं जिन्हें दूसरे खेमे के चलते ही पार्टी में पदों से दूर रखा गया है. नगर निगम चुनाव सर पर है. ऐसे में संगठनात्मक विस्तार की जगह जब ऐसी खबरें सामने आ रही हैं, तब पार्टी नेताओं की सूझबूझ पर भी सवाल उठ रहे हैं.
पढ़ें-नगर निगमों को दे दी जाए वैक्सीन लगवाने की जिम्मेदारी: दिल्ली बीजेपी