नई दिल्ली: फिल्म आदिपुरुष को लेकर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. इस फिल्म के रिलीज होने वाले दिन से ही यह विवादों में है. सोशल मीडिया पर इसके पात्रों, डायलॉग, फिल्म निदेशक को लोग लगातार ट्रोल कर रहे थे, जिसकी वजह से मेकर्स को फिल्म के डायलॉग बदलने पड़े. अब फिल्म के डायलॉग बदलने के बाद भी सोशल मीडिया यूजर्स के कमेंट जारी हैं. लोग तरह-तरह के मीम ट्वीट कर रहे हैं. कुछ मीम में फिल्म निदेशक ओम राउत और डायलॉग लिखने वाले मनोज मुंतशिर का भी मजाक बनाया जा रहा है. कुछ ट्वीट में रामायण की चौपाईयों को लिखकर निशाना साधा जा रहा है. फिल्म के पक्ष और विपक्ष दोनों खेमे के लोग रामायण की चौपाईयों के माध्यम से भी कटाक्ष कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर यूजर ने किया ट्रोल: रक्षिता नागर नाम की ट्वटिटर यूजर ने इनफ बॉलीवुड इनफ! लिखते हुए फिल्म के सभी डायलॉग ट्वीट किए हैं. इन्होंने डायलॉग की भाषा पर आपत्ति जताई है. सीए मयंक झवर नाम के यूजर ने ट्विटर पर फिल्म से संबंधित एक क्लिपिंग शेयर करते हुए लिखा है कि यह रामायण जापान में बनी है और हम ओम राउत बने हैं. वहीं, कलमवीर नाम के यूजर ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है कि मनोज मुंतशिर ने यहां से आदिपुरुष के डायलॉग चोरी किए हैं.
'सीता' फेम दीपिका से लेकर मुकेश खन्ना ने जताई आपत्ति: रामायण में सीता मां का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया ने भी आदिपुरुष पर अपनी भावनाएं व्यक्त की. उन्होंने कहा कि मैं आदिपुरुष के खिलाफ कोई बात नहीं करना चाहती और मैंने फिल्म देखी भी नहीं है. लेकिन मैं बस ये कहना चाहती हूं थोड़े बहुत समय अंतराल के बाद रामायण को लेकर कुछ न कुछ बनता है. चाहे फिल्म हो या सीरीयल और हर बार कोई न कोई विवाद खड़ा होता है. इसीलिए मुझे लगता है कि अब रामायण नहीं बननी चाहिये. रामायण कहीं न कहीं हमारी धरोहर है और वो हमारे लिए पूजनीय है'.
वहीं, 'शक्तिमान' फेम मुकेश खन्ना ने भी आदिपुरुष को लेकर अपनी राय रखी है. उन्होंने फिल्म में हनुमान के द्वारा बोले गए डायलॉग्स और यहां तक की मुख्य किरदारों द्वारा पहने गए कपड़ों पर भी आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि यह एक भद्दे मजाक की सिवा और कुछ नहीं. मुकेश खन्ना फिल्म के निर्माताओं के लिए कहा कि आप होते कौन है हमारी पुरातन संस्कृति से छेड़छाड़ करने वाले.
HC ने तत्काल सुनवाई से किया इनकार: फिल्म 'आदिपुरुष' पर रोक लगाने के लिए दायर याचिका पर तत्काल सुनवाई करने से दिल्ली हाईकोर्ट ने इनकार कर दिया है. कोर्ट के मुताबिक चूंकि फिल्म पहले ही रिलीज हो चुकी है, ऐसे में तत्काल सुनवाई करने का कोई मसला नजर नहीं आता.