नई दिल्ली: धनतेरस और दीपावली को लेकर दिल्ली के इलेक्ट्रॉनिक बाजार में भी रौनक है। यदी आपने भी त्योहार पर खरीदारी का मन बना लिया है और वाजिब रेट में और शानदार उपहारों के साथ टिकाऊ इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदना चाहते हैं, तो दिल्ली के विकास मार्ग भी आ सकते हैं। यहां आकर आप हर प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक सामान की खरीदारी कर सकते हैं. यहां आपको एलईडी लाइट्स से लेकर फ्रीज, एलईडी, वाशिंग मशीन, एसी, गीजर, और प्यूरीफायर, आरओ, प्रेस, मिक्सी, एसी जैसे सामान पर कई तरह के छूट और कैश बैक ऑफर चल रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Diwali 2023: कुम्हारों के चाक की रफ्तार हुई तेज, दीये बनाने के लिए दिन-रात कर रहे मेहनत
इन चीजों की डिमांड बढ़ी: विकास मार्ग स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक सामान के शोरूम के स्टोर मैनेजर एसके मिश्रा ने बताया कि इस बार दिवाली को लेकर विशेष सजावट की गई है। कई कंपनियों ने अभी अपनी तरफ से डिकाउंट निकाले हैं। इस सबके बावजूद अभी सेल उम्मीद के हिसाब से नहीं है। कोरोना काल के बाद से लोगों का रुझान ऑनलाइन खरीदारी की ओर ज्यादा बढ़ गया है। यही वजह है जो रिटेल बाजारों के इलेक्ट्रॉनिक सामान की बिक्री प्रभावित हुई है। उन्होंने बताया कि इस बार देश में वर्ल्डकप का मैच होने के कारण LED TV की डिमांड ज्यादा है। LED के बड़े पैनलों की सेल अच्छी हो रही है।
वहीं, दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए कई लोग इस दिवाली फेस्टिवल में एयर प्यूरीफायर भी खरीद रहे हैं। स्टोर मैनेजर ने बताया कि अभी दो तीन दिन पहले एयर प्यूरीफायर की इंक्वायरी आई थी। लेकिन जैसे ही मीडिया में खबरें आने लगी हैं कि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर कम हुआ है। तब से कोई इंक्वायरी नहीं आई। उन्होंने बताया कि इस बार दिवाली ऑफर में उनके स्टोर पर ग्राहक को सभी इलेक्ट्रॉनिक सामान पर अच्छा कैश बैक दिया जा रहा है। यह ऑफर आगामी 15 नवंबर तक रहेगा।
ग्राहकों ने क्या क्या खरीदा: यहां आए एक ग्राहक नितिन कुमार सिंह ने बताया कि वह हर वर्ष धनतेरस पर कोई न कोई इलेक्ट्रॉनिक सामान जरूर परचेज करते हैं। इस बार ऐसा हुआ कि दो दिन पहले ही वाशिंग मशीन खराब हो गई। अब वाशिंग मशीन खरीदेंगे और दिवाली सेल का लाभ लेंगे। तो दिवाली सेल में शॉपिंग करने पहुंचे ग्राहक अजय वर्मा ने बताया कि इस बार वो एलईडी टेलीविजन खरीदने आएं हैं। इस समय इलेक्ट्रॉनिक सामान पर अच्छा ऑफर मिल जाता है।
- यह भी पढ़ें- Diwali 2023: दिल्ली में दिवाली से पहले महिलाओं को खूब भा रही लक्ष्मी गणेश और डॉल लुक वाली इयरिंग्स
दिवाली शॉपिंग का हब है विकास मार्ग बाजार: विकास मार्ग वेलफेयर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट राज गर्ग ने बताया कि विकास मार्ग का बाजार दिवाली शॉपिंग का हब है। ये बाजार इलेक्ट्रॉनिक सामान की शॉपिंग के लिए पूरी दिल्ली में जाना जाता है। पहले यहां इलेक्ट्रॉनिक सामान की काफी दुकानें थी। लेकिन लोगों की जरूरतों को देखते हुए अब यहां अन्य दुकानें भी खुल गई हैं। इसके अलावा जब से इस मार्ग पर लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन बना, तो मार्किट में फुटफॉल काफी बढ़ा है।
बाजार में सुरक्षा इंतजाम: उन्होंने बताया कि दिवाली के समय बाजारों में सुरक्षा को देखते हुए दुकानदार अपने सीसीटीवी कैमरों के ऊपर विशेष ध्यान देते हैं। कई दुकानदारों ने अपनी दुकान पर पर्सनल गार्ड भी रखे हैं। विकास मार्ग पर भी कई गार्ड तैनात हैं। इसके अलावा पुलिस प्रशासन की ओर से तैनात बीट आफिसर्स भी हमेशा गस्त पर रहते हैं। विकास मार्ग वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से भी उनसे लगातार संपर्क किया जाता है।
बाजार खुले का समय और साप्ताहिक आवास: अगर आप भी विकास मार्ग से दिवाली की शॉपिंग करने की योजना बना रहे हैं, तो यह बाजार सुबह 10:00 बजे खुलता है, जो रात 9:00 बजे तक खुला रहता है। आम दिनों ने बाजार सोमवार को बंद रहता है। लेकिन त्यौहारों के दिनों में यह बाजार सप्ताह के सातों दिन खुला है।