नई दिल्ली: कोरोना काल में आए नवरात्रों में मंदिरों में एतिहात के साथ भक्तों को दर्शन की अनुमति दी जा रही है. राजधानी में प्रमुख मंदिरों में से लक्ष्मी नारायण (बिरला मंदिर) में जहां कभी भक्तों समेत तमाम सैलानियों की भीड़ देखने को मिलती थी, लेकिन मौजूदा हालात के चलते मंदिर नवरात्रों में भी खाली पड़ा हुआ है, बहुत कम संख्या में श्रद्धालु बिरला मंदिर में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं.
जगह-जगह लगाए गए निर्देश
मंदिर में मौजूद पुजारी नवल किशोर शास्त्री ने बताया मौजूदा समय में कोरोना के लोगों में इस बीमारी का डर बना हुआ है, जिसके कारण बहुत कम संख्या में लोग जो है मंदिर में पहुंच रहे हैं. इसके साथ ही मंदिर में भी महामारी से बचाव के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं, मंदिर के प्रवेश द्वार पर ही सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की गई है, साथ ही जगह-जगह निर्देश लगाए गए हैं कि बुजुर्ग और बच्चे मंदिर में ना आए और सभी श्रद्धालु मास्क पहनकर ही मंदिर में प्रवेश करें, साथ ही सोशल डिस्टेंस का पालन करते रहे.
कोरोना से बचाव के लिए इंतजाम
पंडित जी ने बताया कि लक्ष्मी नारायण मंदिर में ना केवल श्रद्धालु बल्कि सैलानी भी आते हैं, और सैलानियों के लिए खास तौर पर यह आकर्षण का केंद्र होता है. लेकिन मौजूदा समय में कोई सैलानी यहां नहीं पहुंच रहे हैं, इसके अलावा कर्नाटक से दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालु ने कहा कि मंदिर में महामारी से बचाव के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं, और साफ-सफाई का भी खास ध्यान रखा जा रहा है.