नई दिल्ली/ चिंतपूर्णी/ऊनाः धार्मिक स्थल चिन्तपूर्णी में एक श्रद्धालु ने मन्नत पूरी होने पर माता को एक कार दान में दी है. मंगलवार को दिल्ली के श्रद्धालु मुनीष मित्तल ने पत्नी कविता मित्तल के साथ चिंतपूर्णी माता के दर्शन करने के बाद मंदिर न्यास के सह आयुक्त व एसडीएम अम्ब मनीष यादव और मंदिर अधिकारी रोहित जाल्टा को मंदिर प्रांगण में कार की चाबी सौंपी.
इस दौरान मन्दिर के सह आयुक्त व एसडीएम अम्ब मनीष यादव, मन्दिर अधिकारी रोहित जालटा और मंदिर वित्ताधिकारी आशीष शर्मा की ओर से श्रद्धालु को मां चिन्तपूर्णी की तस्वीर भेंट की गई. इसके बाद पुजारी संदीप कालिया ने विधिवत गाड़ी की पूजा अर्चना भी की.
वहीं, श्रद्धालु मुनीष मित्तल ने बताया की मां के दरबार में मन्नत पूरी होने पर उन्होंने यह कार माता को दी है और माता रानी के दरबार में इसी तरह से आगे भी सेवा करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि माता से प्रार्थना की कि मां की कृपा उन पर बनी रहे.
मंदिर सहायक आयुक्त व एसडीएम अम्ब मनीष यादव ने बताया कि दिल्ली के श्रद्धालु मुनीष मित्तल ने मंदिर को आल्टो गाड़ी दान में दी है. साथ ही उन्होंने बताया कि मंदिर में पेश आ रही समस्याओं को भी सुना गया है और उन्हें हल करने के लिए कार्य जारी है.
एसडीएम मनीष यादव ने कहा कि नवरात्रों के बाद जो मन्दिर की व्यवस्थाओं में बदलाव हुआ है. नवरात्रों के दौरान दर्शन पर्ची के तीन काउंटर खोले गए थे, जिनमें से अब एक को बंद कर दिया गया है और पहले की तरह दर्शन पर्ची के लिए दो ही काउंटर रहने दिए गए हैं.