ETV Bharat / state

गाजियाबाद में बृजेश पाठक ने डेंगू की स्थिति का लिया जायजा, बोले- जल्द बनेगा अस्पताल - बृजेश पाठक ने डेंगू की स्थिति का लिया जायजा

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने गुरुवार को गाजियाबाद में अधिकारियों के साथ संक्रामक रोगों की रोकथाम को लेकर बैठक की. समीक्षा बैठक में संचारी रोग और दस्तक अभियान को सुचारू रूप से क्रियाशील व सफल बनाने के लिए कार्य एवं उत्तरदायित्व तथा अन्य सम्बन्धित विभागों द्वारा विभागीय मॉनीटरिंग पर बल दिया.

ghaziabad news
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक
author img

By

Published : Nov 10, 2022, 8:53 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक गुरुवार को गाजियाबाद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ संक्रामक रोगों की रोकथाम को लेकर बैठक की. समीक्षा बैठक में संचारी रोग और दस्तक अभियान को सुचारू रूप से क्रियाशील व सफल बनाने के लिए कार्य एवं उत्तरदायित्व तथा अन्य सम्बन्धित विभागों द्वारा विभागीय मॉनीटरिंग पर बल दिया. विभागों से निर्धारित अपेक्षित लक्ष्य व कार्य गतिविधियों को गम्भीरता से पूर्ण करने के निर्देश दिए.

उपमुख्यमंत्री ने संबंधित सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि विभाग द्वारा संचारी रोग नियंत्रण के लिए किए गये अपने दैनिक कार्यो, गतिविधियों को आपस में साझा करते रहें. जिससे संक्रामक रोगों पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित किया जा सके. उन्होंने जनपद में सर्विलांस की गतिविधियां बढ़ाई जाने के निर्देश दिए साथ ही जनपद में नगर निगम एवं स्थानीय निकायों द्वारा साफ-सफाई, फॉगिंग, एण्टी लार्वा स्प्रे के लिए विशेष अभियान संचालित करने पर बल दिया.

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक
उन्होंने निर्देशित किया कि संक्रामक रोगों से प्रभावित मरीजों के लिए डॉक्टर एवं दवाओं की उपलब्धता राउंड द क्लॉक सुनिश्चित रहे. अस्पताल में आने वाले हर मरीज की गहनता से जांच कराई जाए और समय रहते ही उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराते हुए उन्हें दवा का समुचित प्रबंध कराया जाए साथ ही संक्रामक रोगों से बचाव के लिए लोगों को प्रचार-प्रसार के माध्यम से जागरूक किए जाने के भी निर्देश दिए. इसके अलावा उन्होंने कृषि, पशुपालन व पंचायती राज विभाग को निर्देशित किया कि संक्रामक रोगों की रोकथाम हेतु माईक्रोप्लान बनाते हुए अंतर्विभागयी समन्वय से डेगू की रोकथाम व उपचार क्रियान्वयन पर बल दिया.डिप्टी सीएम ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रत्येक दिन प्रार्थना सभा के बाद संचारी रोगों से बचाव हेतु बच्चों को स्वच्छता विषयक जानकारी दी जाए, जिसे वह अपने घर जाकर अपने घर वालों व पास-पड़ोसियों को जागरूक कर सकें. उन्होंने कहा कि अब किसी भी मरीज को सरकारी अस्पताल से रेफर करने से पहले चिकित्सक को रजिस्टर में यह लिखना होगा कि आखिर मरीज को रेफर क्यों किया जा रहा है. हमारे मरीज की बीमारी के लिए कौन से इंतजाम नहीं है. बाद में इन इंतजामों की समीक्षा करके गाजियाबाद की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद स्कूल में फीस नहीं दे पाने की वजह से बच्चे को लगाई थी डांट, बच्चे ने लगा ली फांसी

बृजेश पाठक द्वारा साहिबाबाद में प्रस्तावित सरकारी हॉस्पिटल के लिए जल्द स्वीकृति प्रदान कराने का आश्वासन दिया गया. उन्होंने जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सशक्त बनाने एवं संक्रामक रोगों की रोकथाम के उद्देश्य से शासन से चार अतिरिक्त चिकित्सा वैन जनपद को उपलब्ध कराने का निर्णय बैठक में लिया.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में बढ़ने लगे चिकनगुनिया के मामले, 131 संदिग्ध मरीज अस्पतालों में भर्ती

नई दिल्ली/गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक गुरुवार को गाजियाबाद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ संक्रामक रोगों की रोकथाम को लेकर बैठक की. समीक्षा बैठक में संचारी रोग और दस्तक अभियान को सुचारू रूप से क्रियाशील व सफल बनाने के लिए कार्य एवं उत्तरदायित्व तथा अन्य सम्बन्धित विभागों द्वारा विभागीय मॉनीटरिंग पर बल दिया. विभागों से निर्धारित अपेक्षित लक्ष्य व कार्य गतिविधियों को गम्भीरता से पूर्ण करने के निर्देश दिए.

उपमुख्यमंत्री ने संबंधित सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि विभाग द्वारा संचारी रोग नियंत्रण के लिए किए गये अपने दैनिक कार्यो, गतिविधियों को आपस में साझा करते रहें. जिससे संक्रामक रोगों पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित किया जा सके. उन्होंने जनपद में सर्विलांस की गतिविधियां बढ़ाई जाने के निर्देश दिए साथ ही जनपद में नगर निगम एवं स्थानीय निकायों द्वारा साफ-सफाई, फॉगिंग, एण्टी लार्वा स्प्रे के लिए विशेष अभियान संचालित करने पर बल दिया.

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक
उन्होंने निर्देशित किया कि संक्रामक रोगों से प्रभावित मरीजों के लिए डॉक्टर एवं दवाओं की उपलब्धता राउंड द क्लॉक सुनिश्चित रहे. अस्पताल में आने वाले हर मरीज की गहनता से जांच कराई जाए और समय रहते ही उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराते हुए उन्हें दवा का समुचित प्रबंध कराया जाए साथ ही संक्रामक रोगों से बचाव के लिए लोगों को प्रचार-प्रसार के माध्यम से जागरूक किए जाने के भी निर्देश दिए. इसके अलावा उन्होंने कृषि, पशुपालन व पंचायती राज विभाग को निर्देशित किया कि संक्रामक रोगों की रोकथाम हेतु माईक्रोप्लान बनाते हुए अंतर्विभागयी समन्वय से डेगू की रोकथाम व उपचार क्रियान्वयन पर बल दिया.डिप्टी सीएम ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रत्येक दिन प्रार्थना सभा के बाद संचारी रोगों से बचाव हेतु बच्चों को स्वच्छता विषयक जानकारी दी जाए, जिसे वह अपने घर जाकर अपने घर वालों व पास-पड़ोसियों को जागरूक कर सकें. उन्होंने कहा कि अब किसी भी मरीज को सरकारी अस्पताल से रेफर करने से पहले चिकित्सक को रजिस्टर में यह लिखना होगा कि आखिर मरीज को रेफर क्यों किया जा रहा है. हमारे मरीज की बीमारी के लिए कौन से इंतजाम नहीं है. बाद में इन इंतजामों की समीक्षा करके गाजियाबाद की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद स्कूल में फीस नहीं दे पाने की वजह से बच्चे को लगाई थी डांट, बच्चे ने लगा ली फांसी

बृजेश पाठक द्वारा साहिबाबाद में प्रस्तावित सरकारी हॉस्पिटल के लिए जल्द स्वीकृति प्रदान कराने का आश्वासन दिया गया. उन्होंने जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सशक्त बनाने एवं संक्रामक रोगों की रोकथाम के उद्देश्य से शासन से चार अतिरिक्त चिकित्सा वैन जनपद को उपलब्ध कराने का निर्णय बैठक में लिया.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में बढ़ने लगे चिकनगुनिया के मामले, 131 संदिग्ध मरीज अस्पतालों में भर्ती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.