ETV Bharat / state

'GDP में लगातार सुधार, इसलिए सब्सिडी दे पा रही केजरीवाल सरकार'

दिल्ली विधानसभा में सोमवार को बजट पेश कर दिया गया है. वित्त मंत्री का दावा है कि दिल्ली की सकल राज्य घरेलू उत्पाद में लगातार सुधार हो रहा है. इसका ही नतीजा है कि दिल्ली सरकार सब्सिडी दे पा रही है.

Deputy Chief Minister said that Delhi's economic situation is strong in budget session 2020
GDP में लगातार सुधार
author img

By

Published : Mar 25, 2020, 11:44 AM IST

Updated : Mar 25, 2020, 2:02 PM IST

नई दिल्ली: उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली बजट सत्र में आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश की थी. उस रिपोर्ट में दिल्ली पूर्ण राज्य ना होने के बावजूद भी यहां के लोगों की आर्थिक स्थिति लगातार मजबूत बताई गई है.

'दिल्ली की GDP में लगातार सुधार'

उम्मीद है कि मौजूदा वित्त वर्ष 2019-20 में प्रति व्यक्ति आमदनी का आंकड़ा 3,89,143 रुपये पहुंच जाएगा. जबकि बीते वित्त वर्ष 2018-19 में ये आंकड़ा 3,58,430 रुपये प्रति व्यक्ति था.

राष्ट्रीय आय औसत से तीन गुना दिल्ली वालों की आय

वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने विधानसभा में आर्थिक सर्वेक्षण के आंकड़े पेश करने के दौरान यह भी दावा किया कि दिल्ली में रहने वालों की सालाना आमदनी राष्ट्रीय औसत से 3 गुना अधिक है. देश में प्रति व्यक्ति आमदनी मात्र 1,03,432 रुपये वार्षिक है.

आर्थिक स्थिति में लगातार सुधार

आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली सरकार के पास जमीन जैसे महत्वपूर्ण संसाधन नहीं है. इसके बावजूद दिल्ली के लोगों की आर्थिक स्थिति लगातार सुधर रही है. यहां उनकी सरकार की सफलता है. वित्त मंत्री का कहना है कि यदि वित्त वर्ष 2018-19 और 2019-20 के आंकड़ों की तुलना करें तो बीते एक वर्ष में दिल्ली के लोगों की आमदनी 8.57% बढ़ी है.

गवर्नेंस को लेकर काम

दिल्ली में जब से केजरीवाल की सरकार बनी है. गवर्नेंस को लेकर काफी काम हुआ है. इस वित्त वर्ष में सकल राज्य घरेलू उत्पाद 10.48 रहने की उम्मीद है. बीते 5 साल में दिल्ली सरकार में इसमें करीब 5 फीसद का इजाफा हुआ है. यह राजधानी के अच्छे आर्थिक स्वास्थ्य का परिचायक है.

नई दिल्ली: उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली बजट सत्र में आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश की थी. उस रिपोर्ट में दिल्ली पूर्ण राज्य ना होने के बावजूद भी यहां के लोगों की आर्थिक स्थिति लगातार मजबूत बताई गई है.

'दिल्ली की GDP में लगातार सुधार'

उम्मीद है कि मौजूदा वित्त वर्ष 2019-20 में प्रति व्यक्ति आमदनी का आंकड़ा 3,89,143 रुपये पहुंच जाएगा. जबकि बीते वित्त वर्ष 2018-19 में ये आंकड़ा 3,58,430 रुपये प्रति व्यक्ति था.

राष्ट्रीय आय औसत से तीन गुना दिल्ली वालों की आय

वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने विधानसभा में आर्थिक सर्वेक्षण के आंकड़े पेश करने के दौरान यह भी दावा किया कि दिल्ली में रहने वालों की सालाना आमदनी राष्ट्रीय औसत से 3 गुना अधिक है. देश में प्रति व्यक्ति आमदनी मात्र 1,03,432 रुपये वार्षिक है.

आर्थिक स्थिति में लगातार सुधार

आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली सरकार के पास जमीन जैसे महत्वपूर्ण संसाधन नहीं है. इसके बावजूद दिल्ली के लोगों की आर्थिक स्थिति लगातार सुधर रही है. यहां उनकी सरकार की सफलता है. वित्त मंत्री का कहना है कि यदि वित्त वर्ष 2018-19 और 2019-20 के आंकड़ों की तुलना करें तो बीते एक वर्ष में दिल्ली के लोगों की आमदनी 8.57% बढ़ी है.

गवर्नेंस को लेकर काम

दिल्ली में जब से केजरीवाल की सरकार बनी है. गवर्नेंस को लेकर काफी काम हुआ है. इस वित्त वर्ष में सकल राज्य घरेलू उत्पाद 10.48 रहने की उम्मीद है. बीते 5 साल में दिल्ली सरकार में इसमें करीब 5 फीसद का इजाफा हुआ है. यह राजधानी के अच्छे आर्थिक स्वास्थ्य का परिचायक है.

Last Updated : Mar 25, 2020, 2:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.