ETV Bharat / state

दिल्ली में खुलेंगे सात नए अस्थायी अस्पताल, डिप्टी सीएम ने दी वित्तीय मंजूरी

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को राजधानी में सात नए अस्थाई अस्पतालों के निर्माण के लिए उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से वित्तीय मंजूरी मिल गई है. अगले 6 महीने में अस्थाई अस्पतालों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा.

author img

By

Published : Aug 11, 2021, 9:42 AM IST

Updated : Aug 11, 2021, 9:54 AM IST

टालने को कोरोना काल
टालने को कोरोना काल

नई दिल्ली: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कोरोना महामारी की अगली लहर के मद्देनजर 7 अस्थाई अस्पतालों के लिए वित्तीय मंजूरी के सिलसिले में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से मुलाकात की. इसके लिए उपमुख्यमंत्री ने वित्तीय मंजूरी दे दी है. इन अस्पतालों का निर्माण अगले 6 महीनों के भीतर पूरा कर लिया जाएगा. ये अस्थाई अस्पताल भी ICU से लैस होंगे, जो दिल्ली के स्वास्थ्य ढांचे को महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिए मजबूत बनाएंगे.

इन अस्थाई अस्पतालों का निर्माण सरिता विहार, शालीमार बाग, सुल्तानपुरी, किराड़ी, रघुबीर नगर, जीटीबी अस्पताल और चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय में किया जाएगा. उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि हम वास्तव में इस परियोजना के बारे में आशावादी हैं और यह दिल्ली के लोगों को सर्वोत्तम स्वास्थ्य सुविधा देने की हमारी प्रतिबद्धता का हिस्सा है.

ये भी पढ़ें: अल्ट्रासाउंड के लिए अब मरीजों को नहीं जाना होगा सेंटर, पढ़िये पूरी ख़बर...

वहीं, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि अगले 6 माह के भीतर इन अस्पतालों को पूरा कर लिया जाएगा. इसके लिए सभी संबंधित विभाग युद्धस्तर पर काम करेंगे. हालांकि ये अस्पताल अस्थाई हैं लेकिन इनका निर्माण दीर्घकालिक दृष्टिकोण से किया जा रहा है. क्योंकि कोविड-19 हमारे बीच अभी काफी समय तक रहने वाला है. उन्होंने कहा कि समय बचाने के लिए बहुमंजिला अस्पतालों के भवनों को खोखले 'माइल्ड स्टील' चौकोर या आयताकार ट्यूब स्टील संरचनाओं के रूप में बनाया जाएगा. इन संरचनाओं में कंक्रीट सीमेंट राफ्ट या पृथक नींव होगी जो पूरी इमारत का मजबूती प्रदान करेगी.

नई दिल्ली: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कोरोना महामारी की अगली लहर के मद्देनजर 7 अस्थाई अस्पतालों के लिए वित्तीय मंजूरी के सिलसिले में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से मुलाकात की. इसके लिए उपमुख्यमंत्री ने वित्तीय मंजूरी दे दी है. इन अस्पतालों का निर्माण अगले 6 महीनों के भीतर पूरा कर लिया जाएगा. ये अस्थाई अस्पताल भी ICU से लैस होंगे, जो दिल्ली के स्वास्थ्य ढांचे को महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिए मजबूत बनाएंगे.

इन अस्थाई अस्पतालों का निर्माण सरिता विहार, शालीमार बाग, सुल्तानपुरी, किराड़ी, रघुबीर नगर, जीटीबी अस्पताल और चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय में किया जाएगा. उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि हम वास्तव में इस परियोजना के बारे में आशावादी हैं और यह दिल्ली के लोगों को सर्वोत्तम स्वास्थ्य सुविधा देने की हमारी प्रतिबद्धता का हिस्सा है.

ये भी पढ़ें: अल्ट्रासाउंड के लिए अब मरीजों को नहीं जाना होगा सेंटर, पढ़िये पूरी ख़बर...

वहीं, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि अगले 6 माह के भीतर इन अस्पतालों को पूरा कर लिया जाएगा. इसके लिए सभी संबंधित विभाग युद्धस्तर पर काम करेंगे. हालांकि ये अस्पताल अस्थाई हैं लेकिन इनका निर्माण दीर्घकालिक दृष्टिकोण से किया जा रहा है. क्योंकि कोविड-19 हमारे बीच अभी काफी समय तक रहने वाला है. उन्होंने कहा कि समय बचाने के लिए बहुमंजिला अस्पतालों के भवनों को खोखले 'माइल्ड स्टील' चौकोर या आयताकार ट्यूब स्टील संरचनाओं के रूप में बनाया जाएगा. इन संरचनाओं में कंक्रीट सीमेंट राफ्ट या पृथक नींव होगी जो पूरी इमारत का मजबूती प्रदान करेगी.

Last Updated : Aug 11, 2021, 9:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.