ETV Bharat / state

Delhi Mayor Election: मेयर-डिप्टी मेयर चुनाव की तैयारियां पूरी, सदन में मार्शल के अलावा सिविल डिफेंस स्टाफ की तैनाती - मेयर चुनाव के लिए सारी तैयारियां पूरी

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के लिए एक बार फिर मेयर चुने जाने हैं. इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. दोनों प्रमुख दलों ने क्रॉस वोटिंग से बचने के लिए अपने-अपने पार्षदों को नसीहतें दी है. वहीं, हंगामा और तोड़फोड़ न हो, इसके लिए मार्शल के अलावा सिविल डिफेंस के स्टाफ की भी तैनाती सदन में की जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 26, 2023, 6:53 AM IST

नई दिल्लीः मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के लिए दिल्ली नगर निगम ने पूरी तैयारी कर ली है. मतदान के लिए सदन में दो बूथ बनाए गए हैं. बाहर दर्शकों के लिए दो एलईडी की व्यवस्था की गई है. इससे पूर्व हुए चुनाव में हंगामा तोड़फोड़ और मारपीट को देखते हुए सदन में मार्शल के अलावा सिविल डिफेंस के स्टाफ को भी तैनात किया गया है. मेयर चुनाव से पहले जिस तरीके से आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी ने एक दूसरे पर आरोप लगाए हैं, इससे संभावना है कि एक बार फिर मेयर चुनाव में हंगामा हो सकता है, हालांकि उम्मीद है कि आज होने वाली निगम की बैठक में मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.

आम आदमी पार्टी बहुमत में है, जिससे 'आप' के प्रत्याशियों का जीतना लगभग तय है, लेकिन दोनों ही पार्टियों के अलावा कांग्रेस पार्टी को अपने पार्षदों को क्रॉस वोटिंग से बचाना बड़ी चुनौती है. आपको बता दें कि दिल्ली नगर निगम के मेयर चुनाव में एक बार फिर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी आमने सामने होगी. आम आदमी पार्टी ने शैली ओबरॉय को मेयर और आले मोहम्मद इकबाल को डिप्टी मेयर का प्रत्याशी एक बार फिर बनाया है. वहीं भाजपा ने मेयर पद के लिए शिखा राय और डिप्टी मेयर के लिए सोनी पांडे को उम्मीदवार बनाया है.

क्रॉस वोटिंग नहीं करने की नसीहत
मेयर चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने अपने अपने पार्षदों के साथ बैठक की है. इस बैठक में दोनों ही पार्टियों ने अपने-अपने पार्षदों को क्रॉस वोटिंग नहीं करने की नसीहत दी है. इसके साथ ही ध्यानपूर्वक और ठीक ढंग से वोट करने की सलाह भी दी है. इससे पहले हुए चुनाव में आप और कांग्रेस के दो पार्षदों ने क्रॉस वोटिंग की थी. इसके अलावा स्थाई समिति के चुनाव में भाजपा के एक पार्षद ने मतदान में गलती की थी, जिसकी वजह से स्थाई समिति का चुनाव कोर्ट तक पहुंच गया.

ये भी पढ़ेंः MCD Mayor Elections : दिल्ली नगर निगम का मेयर चुनाव सुबह 11 बजे

मेयर चुनाव को लेकर समीकरण की बात करें तो दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी के कुल 132 निगम पार्षद हैं. वहीं बीजेपी के 106 निगम पार्षद, कांग्रेस के 9 निगम पार्षद हैं जबकि निर्दलीय पार्षदों की संख्या 3 है. चुनाव के लिए दिल्ली के लोकसभा और राज्यसभा सदस्य और मनोनीत विधायक सदस्यों को मिलाकर कुल 274 मतों में से 147 वोट अभी भी आम आदमी पार्टी के पक्ष में है. जबकि 116 वोट बीजेपी के पास है. ऐसे में अगर क्रॉस वोटिंग नहीं हुई तो आम आदमी पार्टी के मेयर चुना जाना तय है.

ये भी पढ़ेंः Parkash Singh Badal News : सरपंच से शुरू किया राजनीतिक सफर, पांच बार पंजाब के मुख्यमंत्री रहे बादल

नई दिल्लीः मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के लिए दिल्ली नगर निगम ने पूरी तैयारी कर ली है. मतदान के लिए सदन में दो बूथ बनाए गए हैं. बाहर दर्शकों के लिए दो एलईडी की व्यवस्था की गई है. इससे पूर्व हुए चुनाव में हंगामा तोड़फोड़ और मारपीट को देखते हुए सदन में मार्शल के अलावा सिविल डिफेंस के स्टाफ को भी तैनात किया गया है. मेयर चुनाव से पहले जिस तरीके से आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी ने एक दूसरे पर आरोप लगाए हैं, इससे संभावना है कि एक बार फिर मेयर चुनाव में हंगामा हो सकता है, हालांकि उम्मीद है कि आज होने वाली निगम की बैठक में मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.

आम आदमी पार्टी बहुमत में है, जिससे 'आप' के प्रत्याशियों का जीतना लगभग तय है, लेकिन दोनों ही पार्टियों के अलावा कांग्रेस पार्टी को अपने पार्षदों को क्रॉस वोटिंग से बचाना बड़ी चुनौती है. आपको बता दें कि दिल्ली नगर निगम के मेयर चुनाव में एक बार फिर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी आमने सामने होगी. आम आदमी पार्टी ने शैली ओबरॉय को मेयर और आले मोहम्मद इकबाल को डिप्टी मेयर का प्रत्याशी एक बार फिर बनाया है. वहीं भाजपा ने मेयर पद के लिए शिखा राय और डिप्टी मेयर के लिए सोनी पांडे को उम्मीदवार बनाया है.

क्रॉस वोटिंग नहीं करने की नसीहत
मेयर चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने अपने अपने पार्षदों के साथ बैठक की है. इस बैठक में दोनों ही पार्टियों ने अपने-अपने पार्षदों को क्रॉस वोटिंग नहीं करने की नसीहत दी है. इसके साथ ही ध्यानपूर्वक और ठीक ढंग से वोट करने की सलाह भी दी है. इससे पहले हुए चुनाव में आप और कांग्रेस के दो पार्षदों ने क्रॉस वोटिंग की थी. इसके अलावा स्थाई समिति के चुनाव में भाजपा के एक पार्षद ने मतदान में गलती की थी, जिसकी वजह से स्थाई समिति का चुनाव कोर्ट तक पहुंच गया.

ये भी पढ़ेंः MCD Mayor Elections : दिल्ली नगर निगम का मेयर चुनाव सुबह 11 बजे

मेयर चुनाव को लेकर समीकरण की बात करें तो दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी के कुल 132 निगम पार्षद हैं. वहीं बीजेपी के 106 निगम पार्षद, कांग्रेस के 9 निगम पार्षद हैं जबकि निर्दलीय पार्षदों की संख्या 3 है. चुनाव के लिए दिल्ली के लोकसभा और राज्यसभा सदस्य और मनोनीत विधायक सदस्यों को मिलाकर कुल 274 मतों में से 147 वोट अभी भी आम आदमी पार्टी के पक्ष में है. जबकि 116 वोट बीजेपी के पास है. ऐसे में अगर क्रॉस वोटिंग नहीं हुई तो आम आदमी पार्टी के मेयर चुना जाना तय है.

ये भी पढ़ेंः Parkash Singh Badal News : सरपंच से शुरू किया राजनीतिक सफर, पांच बार पंजाब के मुख्यमंत्री रहे बादल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.