ETV Bharat / state

दिल्ली में 100 के पार हुए डेंगू के मरीज, चपेट में आ रहे बच्चे

कोरोना के मामले कम होते ही डेंगू-मरेलिया अपने पांव पसारने लगे. दिल्ली में अब तक डेंगू के कुल 124 मामले दर्ज किये जा चुके हैं. इस बार डेंगू का सबसे ज्यादा असर बच्चों में देखने के मिल रहा है.

dengue affects children in delhi
बच्चों पर दिख रहा डेंगू का असर
author img

By

Published : Sep 8, 2021, 12:57 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के अस्पतालों में एक बार फिर मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. इस बार ये मरीज़ कोरोना के नहीं बल्कि डेंगू के हैं. दिल्ली में अब तक डेंगू के कुल 124 मामले दर्ज हो चुके हैं जो कि 2018 के बाद सबसे ज़्यादा हैं तो वहीं मौसमी बुखार के मामले भी लगातार आ रहे हैं. चिंता की बात है कि डेंगू के मामलों का सबसे अधिक असर इस बार बच्चों पर देखने को मिल रहा है.


दिल्ली सरकार के इकलौते बच्चों के अस्पताल चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय में आईसीयू बेड फुल हो गए हैं. अन्य भागों में भी यहां 90 फ़ीसदी तक जगह भर गई है. जानकारी के मुताबिक पहले जहां ओपीडी में 500 मरीज देखे जा रहे थे वहीं पिछले हफ्ते से ये संख्या 1200-1400 तक पहुंच रही है. बुखार के मामले में डेंगू और मलेरिया टेस्ट हो रहा है और बच्चे पॉजिटिव पाए जा रहे हैं.

बच्चों पर दिख रहा डेंगू का असर.

ये भी पढ़ें: पौने 2 करोड़ हाउस विजिट, 82 हज़ार चालान, फिर भी दिल्ली में डेंगू 100 के पार

चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय के डायरेक्टर डॉ. बी एल शेरवाल कहते हैं कि बीते 1 हफ्ते में अस्पताल में मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. डेंगू के मामलों में पहले जहां पॉजिटिविटी रेट महज 2 फ़ीसदी था तो वहीं अब बढ़कर 6-7 फ़ीसदी तक हो गया है. राहत की बात है कि अब तक आए मामलों में उत्तर प्रदेश जैसे मिस्ट्री बुखार के कोई लक्षण नहीं मिले हैं.

ये भी पढ़ें: नोएडा: 24 घंटे में कोरोना के 21 नए केस

डेंगू के मामलों की बात की जाए तो इस साल डेंगू के मामले रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. वहीं महीनेवार आंकड़े की बात करें तो अगस्त महीने के आंकड़े ने अपना अलग रिकॉर्ड बनाया है. अगस्त महीने में डेंगू के कुल 72 मामले दर्ज किए गए हैं जो कि 2017 के 518 मामलों के बाद अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. बीते हफ्ते आए 27 मामले भी पिछले दिनों किसी भी एक हफ्ते में आए मामलों की सबसे बड़ी संख्या है. स्थानीय एजेंसियां डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी वेक्टर-जन्य बीमारियों को रोकने के दावे तो करती हैं. लेकिन बारिश के बाद की स्थिति सबके सामने है.

ये भी पढ़ें: DCMA के नोटिस के बाद वसंत कुंज के दो हजार निवासियों की नींद उड़ी

वहीं साउथ एमसीडी में स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन बी के ओबेरॉय कहते हैं कि मौजूदा समय में हुई बारिश और हल्के जलभराव के चलते इन बीमारियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. हालांकि नगर निगम की ओर से इन बीमारियों की रोकथाम की पूरी कोशिश की जा रही है. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों से ही शुरु कर दिए गए जागरूकता अभियान से अलग मौजूदा समय में नगर निगम कर्मचारी फोगिंग के जरिए इन बीमारियों की रोकथाम में लग गए हैं. उन्होंने यहां लोगों के जागरुक होने पर भी जोर दिया.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के अस्पतालों में एक बार फिर मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. इस बार ये मरीज़ कोरोना के नहीं बल्कि डेंगू के हैं. दिल्ली में अब तक डेंगू के कुल 124 मामले दर्ज हो चुके हैं जो कि 2018 के बाद सबसे ज़्यादा हैं तो वहीं मौसमी बुखार के मामले भी लगातार आ रहे हैं. चिंता की बात है कि डेंगू के मामलों का सबसे अधिक असर इस बार बच्चों पर देखने को मिल रहा है.


दिल्ली सरकार के इकलौते बच्चों के अस्पताल चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय में आईसीयू बेड फुल हो गए हैं. अन्य भागों में भी यहां 90 फ़ीसदी तक जगह भर गई है. जानकारी के मुताबिक पहले जहां ओपीडी में 500 मरीज देखे जा रहे थे वहीं पिछले हफ्ते से ये संख्या 1200-1400 तक पहुंच रही है. बुखार के मामले में डेंगू और मलेरिया टेस्ट हो रहा है और बच्चे पॉजिटिव पाए जा रहे हैं.

बच्चों पर दिख रहा डेंगू का असर.

ये भी पढ़ें: पौने 2 करोड़ हाउस विजिट, 82 हज़ार चालान, फिर भी दिल्ली में डेंगू 100 के पार

चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय के डायरेक्टर डॉ. बी एल शेरवाल कहते हैं कि बीते 1 हफ्ते में अस्पताल में मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. डेंगू के मामलों में पहले जहां पॉजिटिविटी रेट महज 2 फ़ीसदी था तो वहीं अब बढ़कर 6-7 फ़ीसदी तक हो गया है. राहत की बात है कि अब तक आए मामलों में उत्तर प्रदेश जैसे मिस्ट्री बुखार के कोई लक्षण नहीं मिले हैं.

ये भी पढ़ें: नोएडा: 24 घंटे में कोरोना के 21 नए केस

डेंगू के मामलों की बात की जाए तो इस साल डेंगू के मामले रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. वहीं महीनेवार आंकड़े की बात करें तो अगस्त महीने के आंकड़े ने अपना अलग रिकॉर्ड बनाया है. अगस्त महीने में डेंगू के कुल 72 मामले दर्ज किए गए हैं जो कि 2017 के 518 मामलों के बाद अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. बीते हफ्ते आए 27 मामले भी पिछले दिनों किसी भी एक हफ्ते में आए मामलों की सबसे बड़ी संख्या है. स्थानीय एजेंसियां डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी वेक्टर-जन्य बीमारियों को रोकने के दावे तो करती हैं. लेकिन बारिश के बाद की स्थिति सबके सामने है.

ये भी पढ़ें: DCMA के नोटिस के बाद वसंत कुंज के दो हजार निवासियों की नींद उड़ी

वहीं साउथ एमसीडी में स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन बी के ओबेरॉय कहते हैं कि मौजूदा समय में हुई बारिश और हल्के जलभराव के चलते इन बीमारियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. हालांकि नगर निगम की ओर से इन बीमारियों की रोकथाम की पूरी कोशिश की जा रही है. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों से ही शुरु कर दिए गए जागरूकता अभियान से अलग मौजूदा समय में नगर निगम कर्मचारी फोगिंग के जरिए इन बीमारियों की रोकथाम में लग गए हैं. उन्होंने यहां लोगों के जागरुक होने पर भी जोर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.