नई दिल्ली: महरौली में चल रहे अतिक्रमण अभियान से जिस तरह लोग प्रभावित हुए हैं, इसे देखते हुए बीजेपी के नेताओं ने आज उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से मुलाकात की और फौरी तौर पर राहत देने की मांग की है. भाजपा नेताओं से मुलाकात के बाद मंगलवार देर शाम उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने डीडीए को महरौली में अतिक्रमण की कार्रवाई रोकने के आदेश जारी किया है.
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा, दिल्ली भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा एवं सांसद रमेश बिधूड़ी के साथ दिल्ली उच्च न्यायालय के निर्देश पर महरौली में गत सप्ताह से चल रहे डिमोलिशन से प्रभावित नागरिकों के प्रतिनिधिमंडल दिल्ली के उपराज्यपाल से मिलकर बताया कि ज्यादातर लोग वहां तीन-चार दशक से बसे हैं. उनके पास मकानों के पंजीकरण तो हैं ही साथ ही उनको खरीदने के लिये उन्हें बैंक ऋण भी मिले हैं.
उन्होंने उपराज्यपाल को बताया कि दिल्ली सरकार के राजस्व विभाग की लापरवाही के चलते बने गलत नक्शों के कारण आज उनके घरों पर संकट मंडरा रहा है. अत: उपराज्यपाल महोदय उन्हें राहत दें. लगभग एक घंटे चली बैठक के बाद उपराज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि वह किसी भी अधिकृत घर को टूटने नहीं देंगे और वह यह सुनिश्चित करेंगे कि बिना प्रशासनिक प्रक्रिया पूरी किए कोई कार्रवाई ना हो. साथ ही उन्होंने मकानों पर तोड़फोड़ की कार्रवाई तुरंत रुकवाने का भी आश्वासन दिया.
बैठक के बाद बैजयंत जय पांडा, वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि उपराज्यपाल ने तुरंत प्रभाव से डिमोलिशन रुकवाने का आश्वासन देकर बड़ी राहत दी है और यह खेद पूर्ण है कि दिल्ली सरकार के राजस्व विभाग की लापरवाही के चलते कई घर टूटे हैं. वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा ने कहा कि हम पूरा प्रयास की किसी का घर ना टूटे. जिन लोगों के मकान टूटे हैं हम उनके पुनर्वास के लिये काम करेंगे.
बता दें, महरौली में बीते दिनों अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत डीडीए के जमीन पर बने मकान दुकानों को हटाया जा रहा है. यूं तो अतिक्रमण हटाने का अभियान पूरी दिल्ली में जारी है, लेकिन महरौली इलाके में जिस तादाद में पक्के निर्माण हुए हैं ऐसा अन्य इलाकों में अभी देखने में नहीं आया है.
ये भी पढ़ें: Demolition in Mehrauli: महरौली में पांचवें दिन भी चला DDA का बुलडोजर, लोगों ने कही ये बात