नई दिल्ली : दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि चांदनी चौक इलाके में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर लोगों की आस्था का केंद्र था. आम आदमी पार्टी और भाजपा द्वारा मिलीभगत करके इस मंदिर को ढहा दिया गया और मूर्तियों को उठाकर गोदाम में रख दिया गया है, जिससे श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत हैं.
दिल्ली कांग्रेस यह मांग करती है कि जल्द से जल्द मंदिर की पुनर्स्थापना हो. इसलिए हम इस मामले को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल को अपना ज्ञापन सौंपने आए हैं ताकि पूरा मामला उनके संज्ञान में लाया जा सके.
ये भी पढ़ें:-'गणतंत्र दिवस की शान में नहीं लगेगा बट्टा...' जानिए तारीख-दर-तारीख किसानों का प्लान
उप राज्यपाल को सौंपे गए ज्ञापन में चौधरी अनिल कुमार ने लिखा है कि लोगों की भावनाओं का आदर करते हुए मंदिर को वहीं पुनर्स्थापित किया जाए. साथ ही उन्होंने उपराज्यपाल से गुजारिश की कि उपराज्यपाल अपने अधिकार का प्रयोग करके दिल्ली सरकार को वहां मंदिर बनाने का निर्देश दें.