नई दिल्ली: दिल्ली सहित देशभर में कोरोना फिर से पांव पसारने लगा है. बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना के 4 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, वहीं 21 मरीजों की मौत हुई है. बढ़ते कोरोना मामले तो भयावह हैं ही, लेकिन चिंता की बात यह है कि स्कूलों तक अब कोरोना की पहुंच हो गई है. राजेंद्र नगर के एक स्कूल की आधा दर्जन से ज्यादा छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाई गईं हैं.
हॉस्टल में रह रहीं थीं छात्राएं
राजेंद्र नगर स्थिति आर्य कन्या विद्यालय एक रेसिडेंसियल स्कूल है. यहां के हॉस्टल में अभी भी कई छात्राएं रह रही थीं. स्कूल की प्रिंसिपल के कोरोना संक्रमित होने के बाद से 9 छात्राओं का कोरोना टेस्ट कराया गया था, जिनमें से 7 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इतनी बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स के पॉजिटिव आने के बाद स्कूल प्रशासन सकते में है और बाकी छात्राओं को उनके घर भेजा रहा है. हालांकि पहले जो अपने घर जा चुकी हैं, उन्हें भी सूचित करके उनका टेस्ट कराया जा रहा है.
सेंट स्टीफेंस के स्टूडेंट्स भी मिले थे पॉजिटिव
स्कूल के हॉस्टल में अभी भी करीब 25 छात्राएं रह रहीं हैं और स्कूल प्रशासन उनका भी टेस्ट करा रहा है. आपको बता दें कि बीते दिन ही दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफेंस कॉलेज के 13 स्टूडेंट्स और दो स्टाफ मेम्बर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. गौरतलब है कि बढ़ते कोरोना के मद्देनजर छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली सरकार ने आठवीं तक के बच्चों के स्कूल जाने पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी है.