नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में मानसून को लेकर इस बार मौसम विभाग लगातार बातें बदल रहा है. इसके पीछे जैन सिस्टम्स को जिम्मेदार बताया जाता है. उनमें लगातार बदलाव की बात कही जा रही है. शायद यही कारण है कि इस बार समय से पहले आने वाला मानसून अब तय समय से 3 से 4 दिन की देरी से आएगा. हालांकि इस बीच गर्मी ने ही राजधानी दिल्ली में लोगों को परेशान कर रखा है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान है कि आज राजधानी दिल्ली में बादल छाए रहेंगे. दिल्ली का अधिकतम तापमान 40 डिग्री, तो वहीं न्यूनतम 28 डिग्री के आसपास बना रह सकता है. दिल्ली में उमस भी लोगों को परेशान करेगी.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली: पहली बार 0.15 फीसदी हुई कोरोना संक्रमण दर, 24 घंटे में आए 111 केस
इससे पहले बुधवार को राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री ज्यादा 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान यहां 28 डिग्री सेल्सियस रहा. उमस का स्तर राजधानी में 31 फीसदी से 77 फीसदी तक रहा.
गौरतलब है कि दिल्ली में इन दिनों ग्रर्मी कहीं अधिक देखने को मिल रही है. मानसून की एंट्री भारत में पहले ही हो चुकी है. उम्मीद की जा रही है कि मानसून दिल्ली में भी जल्दी प्रवेश करेगा.