नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से मानसून की विदाई हो चुकी है. मानसून अपने सामान्य समय से तीन दिन की देरी से विदा हो गया. पिछले साल मानसून के जाने के बाद भी राजधानी में बारिश हुई थी, लेकिन इस बार मौसम के अगले कुछ दिन तक सूखा बने रहने के आसार जताए जा रहे हैं. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला में मानसून सीजन (जून से सितंबर) के दौरान सामान्य 653.6 मिमी के मुकाबले 660.8 मिमी वर्षा हुई. आमतौर पर राष्ट्रीय राजधानी में मानसून 27 जून तक शुरू होता है और 25 सितंबर तक खत्म हो जाता है. इस साल यह दो दिन पहले 25 जून को आ गया था और पांच दिन बाद 30 सितंबर को वापस गया.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री अधिक है और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 22.6 डिग्री सेल्सियस रहा है. वहीं आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री तक रहने का अनुमान है. हवा में नमी का स्तर 78 फीसदी तक रह सकता है. दिल्ली एनसीआर के सुबह 6:10 बजे तक अगर AQI लेवल की बात करें तो केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार रविवार आज सुबह 6:10 बजे तक दिल्ली एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक इस प्रकार है.
फरीदाबाद 145, गुरुग्राम 180, ग्रेटर नोएडा सबसे अधिक 250, हापुड़ 170, गाजियाबाद 155 , दिल्ली 148 है। अगर दिल्ली के अन्य इलाकों की बात करें तो अलीपुर 140, शादीपुर 152, ITO 132, श्री फोर्ट 142, मंदिर मार्ग 137, आरके पुरम 167, पंजाबी बाग 154, आया नगर 108, लोधी रोड 128, मथुरा रोड 129, पूसा 107, आईजीआई एयरपोर्ट 140, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 84, नेहरू नगर 143, द्वारका 156, पटपड़गंज154, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज 132, अशोक विहार 95, सोनिया विहार 148, जहांगीरपुरी 107, रोहिणी 156 नजफगढ़ 130, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम 130, नरेला 153 ओखला 139, वजीरपुर 179, बनाना 163 श्री अरविंदो बाग 124, आनंद विहार 170, दिलशाद गार्डन 181, बुराड़ी क्रॉसिंग 161, मुंडका 238 और द्वारका एनएसआईटी 209 सबसे अधिक दर्ज किया गया है.
ये भी पढे़ंः