नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में जल्द ही लोगों को मौसम राहत देने वाला है. अब लोगों को एसी और कूलर बंद करना पड़ेगा. मौसम विभाग के मुताबिक अब धीरे-धीरे तापमान में गिरावट आएगी, जिसके चलते रात के वक्त मौसम ठंडा हो जाएगा. बताया गया कि गर्मी और उमस भरे दिन दिल्ली-एनसीआर सहित तमाम उत्तर भारत से लदने वाले हैं. बीते रविवार और शनिवार को दिल्ली में हुई बारिश के बाद मौसम पूरी तरह से खुशनुमा बना हुआ है. सुबह और शाम के वक्त लोगों को कूलर बंद करने की नौबत आ गई है. शनिवार को हुई झमाझम बारिश और रविवार को हल्की बूंदाबांदी के बाद दिल्ली के तापमान में गिरावट देखी जा रही है.
वहीं मंगलवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 35.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली के पीतमपुरा में सबसे अधिक 36.9, स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में 36.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. वहीं बुधवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है. हवा में नमी का स्तर बुधवार को 80 फीसदी तक दर्ज किया जाएगा.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में आज बुधवार सुबह 6 बजे तक वायु गुणवत्ता सूचकांक दिल्ली में 142, फरीदाबाद 168, गुरुग्राम 194, गाजियाबाद 168, ग्रेटर नोएडा 238, हापुड़ 126 दर्ज किया गया है. अलीपुर में 128, शादीपुर 123, आईटीओ 149, मंदिर मार्ग 143, आरके पुरम 154, पंजाबी बाग 130, आया नगर 114, लोधी रोड 106, नॉर्थ कैंपस डीयू 173, आईजीआई एयरपोर्ट 121, जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम 114, नेहरू नगर 179, द्वारका 124, पटपड़गंज 143, सोनिया विहार 154, जहांगीरपुरी 146, रोहिणी 136, नरेला 134, ओखला 138, वजीरपुर 175, बवाना 162, पूसा 147, श्री अरविंदो मार्ग 115, मेजर ध्यानचंद नेशनल 141, मुंडका 158, आनंद विहार 182, बुराड़ी 126 और सबसे ज्यादा 227 इहबास दिलशाद गार्डन में दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ेंः
दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज, बारिश से लोगों को मिली गर्मी से राहत