नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली समेत समूचे एनसीआर में मौसम सुहावना बना हुआ है. शुक्रवार को भी कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई. ठंडी हवाओं से लोगों को राहत मिली. वहीं मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली में मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने और तेज हवाएं चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार के लिए राजधानी में बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया है. वहीं शुक्रवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री दर्ज किया गया था.
मौसम विभाग का अनुमान है कि शनिवार को कुछ जगहों पर मूसलाधार बारिश भी हो सकती है. अनुमान है कि शहर का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. बारिश के कारण शनिवार और रविवार को अधिकतम तापमान में गिरावट आ सकती है. मौसम विभाग ने ‘येलो अलर्ट’ जारी करते हुए चेतावनी दी है कि मूसलाधार बारिश के कारण शहर के निचले इलाकों में पानी भर सकता है और सड़कों पर ट्रैफिक प्रभावित हो सकता है.
-
#WATCH | Rain lashes parts of the national capital Delhi; visuals from near AIIMS pic.twitter.com/ugIGK1X4mV
— ANI (@ANI) July 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Rain lashes parts of the national capital Delhi; visuals from near AIIMS pic.twitter.com/ugIGK1X4mV
— ANI (@ANI) July 7, 2023#WATCH | Rain lashes parts of the national capital Delhi; visuals from near AIIMS pic.twitter.com/ugIGK1X4mV
— ANI (@ANI) July 7, 2023
ये भी पढ़ेंः Watch: जुलाई के महीने में कोहरा देखा है क्या?, नैनीताल आइए, देखें वीडियो
शुक्रवार को मौसम में सुधार के बाद प्रदूषण स्तर में मामूली बढ़त दर्ज की गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार शुक्रवार को प्रदूषण का स्तर 77 दर्ज किया गया जो बृहस्पतिवार को 72 सूचकांक दर्ज किया गया था. बोर्ड के अनुसार शनिवार को दिल्ली में प्रमुख सतही हवा पूर्व दिशाओं से आने की संभावना है. हवा की गति 10-25 किमी प्रति घंटा हो सकती है. सुबह के समय आसमान में बादल छाए रहेंगे. दिन में तेज हवाएं चलने की उम्मीद है. शाम को मध्यम स्तर पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की उम्मीद है.