ETV Bharat / state

Delhi Weather: राजधानी में अगले तीन दिनों तक हो सकती है बारिश, जानें कब प्रवेश करेगा मानसून - Monsoon entry in Delhi from 26 to 28 June

राजधानी में अगले तीन दिनों तक बारिश के आसार हैं. वहीं मौसम विभाग ने दिल्ली में 26 से 28 जून के बीच मानसून की एंट्री की बात कही है. वहीं विभाग ने अगले तीन दिनों तक येलो अलर्ट जारी किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 24, 2023, 8:55 AM IST

नई दिल्लीः वर्षा और उमस भरी गर्मी के बीच शनिवार से तीन दिनों तक राजधानी दिल्ली में झमाझम बरसात होने के आसार हैं. मौसम विभाग ने इन तीन दिनों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है. इस दौरान हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा होने के साथ-साथ तापमान में भी आंशिक गिरावट होने की संभावना है. शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम है. वहीं दिल्ली के लोगों को जल्द ही गर्मी और उमस से राहत मिलने वाली है. दिल्ली में मानसून की एंट्री 26 से 28 जून के बीच हो सकती है.

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में आज यानी 24 जून को हल्की बरसात हो सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 29 डिग्री रह सकता है. वहीं 5 और 26 जून को दिल्ली-एनसीआर में तेज बरसात हो सकती है. इस बरसात की वजह से अधिकतम तापमान गिरकर 34 डिग्री सेल्सियस पर आ सकता है. हरियाणा, पंजाब, पश्चिमी यूपी और चंडीगढ़ में भी 25 जून को तेज बारिश का अनुमान है. इस झमाझम बारिश से तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ सकता है.

ये भी पढे़ंः मानसून सीजन : देशभर में हो चुकी है 716 लोगों की मौत, NDRF की 111 टीमें तैनात

इससे पहले दिल्ली में इतनी जल्दी 2020 में 25 जून को मानसून आया था. पिछले साल जून के आखिरी दिन दिल्ली में मॉनसून आया था. मौसम वैज्ञानिक दावा कर रहे हैं कि मानसून 26 से 28 जून के बीच पहुंच सकता है. मौसम विभाग ने भी इन दिनों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसमी गतिविधियों का असर दिल्ली की वायु गुणवत्ता पर भी देखने को मिल रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक शुक्रवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 132 रहा. इस स्तर की हवा को 'मध्यम' श्रेणी में रखा जाता है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो-तीन दिनों के बीच वायु गुणवत्ता का स्तर इसी के आसपास रहेगा.

ये भी पढ़ेंः अब सूखे की टेंशन होगी दूर, आईआईटी कानपुर कराएगा कृत्रिम बारिश

नई दिल्लीः वर्षा और उमस भरी गर्मी के बीच शनिवार से तीन दिनों तक राजधानी दिल्ली में झमाझम बरसात होने के आसार हैं. मौसम विभाग ने इन तीन दिनों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है. इस दौरान हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा होने के साथ-साथ तापमान में भी आंशिक गिरावट होने की संभावना है. शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम है. वहीं दिल्ली के लोगों को जल्द ही गर्मी और उमस से राहत मिलने वाली है. दिल्ली में मानसून की एंट्री 26 से 28 जून के बीच हो सकती है.

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में आज यानी 24 जून को हल्की बरसात हो सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 29 डिग्री रह सकता है. वहीं 5 और 26 जून को दिल्ली-एनसीआर में तेज बरसात हो सकती है. इस बरसात की वजह से अधिकतम तापमान गिरकर 34 डिग्री सेल्सियस पर आ सकता है. हरियाणा, पंजाब, पश्चिमी यूपी और चंडीगढ़ में भी 25 जून को तेज बारिश का अनुमान है. इस झमाझम बारिश से तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ सकता है.

ये भी पढे़ंः मानसून सीजन : देशभर में हो चुकी है 716 लोगों की मौत, NDRF की 111 टीमें तैनात

इससे पहले दिल्ली में इतनी जल्दी 2020 में 25 जून को मानसून आया था. पिछले साल जून के आखिरी दिन दिल्ली में मॉनसून आया था. मौसम वैज्ञानिक दावा कर रहे हैं कि मानसून 26 से 28 जून के बीच पहुंच सकता है. मौसम विभाग ने भी इन दिनों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसमी गतिविधियों का असर दिल्ली की वायु गुणवत्ता पर भी देखने को मिल रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक शुक्रवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 132 रहा. इस स्तर की हवा को 'मध्यम' श्रेणी में रखा जाता है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो-तीन दिनों के बीच वायु गुणवत्ता का स्तर इसी के आसपास रहेगा.

ये भी पढ़ेंः अब सूखे की टेंशन होगी दूर, आईआईटी कानपुर कराएगा कृत्रिम बारिश

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.