नई दिल्लीः दिल्ली-NCR में रविवार को लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. दिल्ली में दिन के समय तेज हवाएं चलने की उम्मीद है. 10 जून को दिल्ली में अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस ज्यादा था. मौसम विभाग ने रविवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने की संभावना जताई है. हालांकि आंशिक रूप से बादल छाए रहने और 25-35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है.
शनिवार को राजधानी का तापमान 41.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो इस सीजन का सर्वाधिक तापमान है. स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में पारे ने 44 डिग्री की छलांग लगा दी. एनसीआर में फरीदाबाद सबसे गर्म रहा. यहां पर तापमान 44.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. दिल्ली-एनसीआर में अभी तीन दिन गर्मी के तेवर ऐसे ही रहेंगे. उसके बाद एक दो डिग्री तापमान नीचे होगा. हालांकि रात को बारिश हुई लेकिन गर्मी से राहत अभी नहीं मिलने वाली है.
वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 26.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली के अधिकतर इलाकों में तापमान 42 डिग्री से ऊपर ही दर्ज हुआ. मौसम विभाग ने कहा कि शनिवार को राजधानी रिलेटिव ह्यूमिडिटी 38 और 49 फीसदी के बीच रही. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक शाम सात बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक AQI 'मध्यम' श्रेणी में 140 दर्ज किया गया. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है.