नई दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर झमाझम बारिश और तेज आंधी ने मौसम सुहावना कर दिया है. मई का महीना खत्म हो चला है और पिछले वर्षों के मुकाबले इस साल मई में भीषण गर्मी से लोगों को काफी राहत मिली है. इस बीच मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए भी बारिश और तूफान का अलर्ट जारी है. दिल्ली में मंगलवार शाम को 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी चली. इसके बाद हुई झमाझम बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई.
मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते आने वाले दिनों में दिल्ली समेत उत्तरी मैदानी इलाकों में तूफान और तेज बारिश की संभावना है. वहीं, देर रात हुई बारिश के बाद दिल्ली के कई इलाकों में भारी जलभराव की समस्या भी देखी गई. इससे स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं, तेज आंधी और बारिश के कारण कई उड़ानें भी प्रभावित हुईं. इसके चलते विमानों के मार्ग में परिवर्तन करना पड़ा. दिल्ली हवाई अड्डे पर खराब मौसम के कारण शाम 6:25 से रात 8 बजे के बीच दिल्ली आने वाली 10 उड़ानों को दूसरे मार्ग पर भेजा गया. इनमें से 9 विमान जयपुर से और एक लखनऊ से दिल्ली आ रहा था. IMD ने आज बुधवार के लिए 'येलो' अलर्ट जारी किया है. इसमें कहा गया है कि बुधवार को दिल्ली और इससे सटे इलाकों में बारिश और तेज हवाओं की संभावना है. वहीं अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है, जबकि मई में औसत अधिकतम तापमान 39.5 रहता था. लेकिन इस बार बारिश और हवाओं के चलते मौसम में ठंडक है और तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
दिल्ली के मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला में मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम 35.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में 70 से 80 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं और बारिश हुई. बारिश की वजह से कई इलाकों और सड़कों पर जलभराव भी हुआ. इससे कुछ जगहों पर जाम की समस्या देखने को मिली. दिल्ली-एनसीआर में मौसम के करवट लेने के बाद प्रदूषण का स्तर नीचे आ गया है. बारिश के चलते कई इलाकों का वायु गुणवत्ता सूचकांक AQI मध्यम श्रेणी में पहुंच गया है. इससे दिल्ली-एनसीआर की हवा साफ हुई है.
ये भी पढ़ेंः Delhi Crime: सहेली संग खूब पी शराब, गाली दी तो सब्जी काटने वाले चाकू से गोदकर की हत्या