नई दिल्लीः दिल्ली में आज फिर बूंदाबांदी के आसार बन हुए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में शनिवार को हल्की बारिश या बूंदाबांदी के साथ आमतौर पर बादल छाए रहेंगे. शुक्रवार को दिन भर धूप खिली रही. तापमान में भी वृद्धि देखने को मिली. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अब गर्मी एवं तापमान दोनों ही बढ़ेंगे. महीने के तीसरे सप्ताह में लू भी चलने की आशंका है. IMD के मुताबिक शनिवार और रविवार को कहीं-कहीं बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. शुक्रवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम 34.0 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम 19.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
बता दें, मई महीने की शुरुआत में ही मौसम में काफी बदलाव देखा गया. पांच दिन बीत जाने के बाद भी मौसम में ठंडक बनी हुई है, लेकिन आने वाले दिनों में दिल्लीवासियों को चिलचिलाती गर्मी का सामना करना पड़ेगा. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को आंशिक तौर पर बादल छा रह सकते हैं. एक से दो जगहों पर बूंदाबांदी की संभावना बनी हुई है. अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री के आसपास रह सकता है. इसके बाद 7 मई से मौसम पूरी तरह शुष्क हो जाएगा. 11 मई तक यह शुष्क ही बना रहेगा. इसकी वजह से तापमान में सुधार होगा और गर्मी बढ़ना शुरू हो जाएगी. इस दौरान अधिकतम तापमान 37 से 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 से 21 डिग्री के आसपास रह सकता है. स्काईमेट के अनुसार राजधानी में बारिश, बादलों और हवाओं का दौर अब अंत की तरफ है.
ये भी पढे़ंः Encounter in Baramulla JK: जम्मू कश्मीर के बारामूला में मुठभेड़, एक आतंकी ढेर
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार और रविवार को आंशिक तौर पर दिल्ली एनसीआर में बादल छाए रहेंगे और सोमवार से मौसम में अचानक से बदलाव देखा जाएगा और तेज धूप खिलेगी. रविवार को तापमान 35 डिग्री तक पहुंच सकता है. इसके बाद 13 से 14 मई के आसपास यह 40 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. इसके बाद गर्मी की पकड़ और मजबूत होगी. मई के तीसरे हफ्ते में लू शुरू हो सकती है.