नई दिल्ली: इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में आज सुबह 8:30 बजे राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान सफदरजंग क्षेत्र में 29.4, पालम 29.3, लोधी रोड 27.4, रिज 27.9 और आया नगर में 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं मौसम विभाग ने आज राजधानी दिल्ली का अधिकतम 40 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है. जो बीते दिन के मुकाबले 3 से 5 डिग्री तक कम है. मौसम विभाग ने आज राजधानी दिल्ली में लोगों को भीषण गर्मी से हल्की-फुल्की राहत मिलने का आसार जताया है.
बीते कुछ दिनों से भीषण गर्मी कि साथ हीटवेव की वजह से दिल्ली के लोगों की परेशानियां कई गुना तक बढ़ गई हैं. इस बीच मौसम विभाग की माने तो आज राजधानी दिल्ली के तापमान के पीछे दिनों के मुकाबले 3-5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट देखी जा सकती है. जिसके पीछे एक प्रमुख वजह वेस्टर्न डिस्टरबेंस है. मौसम विभाग की मानें तो राजधानी दिल्ली के अंदर विभिन्न इलाकों में आज बादल छाए रहने के साथ कुछ जगहों पर दोपहर बाद और शाम के समय बरसात होने की संभावना भी प्रबल रूप से बनी हुई है. वहीं दिल्ली के अंदर आज की 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान भी है. जिसके चलते दिल्ली के लोगों को आज गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप