नई दिल्ली: आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्द किया जाएगा. मौसम विभाग ने तापमान में गिरावट का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में कोहरा बढ़ रहा है और आने वाले दिनों में इसी प्रकार से मौसम बना रहेगा और ठंड बढ़ने लगेगी.
वहीं शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक रविवार से तापमान में और ज्यादा गिरावट आएगी और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. वहीं अधिकतम तापमान जो कि 26 से 27 डिग्री सेल्सियस पर बना हुआ है वह भी लुढ़क कर 24 डिग्री सेल्सियस पर आ जाएगा.
राजधानी में नवंबर के दूसरे हफ्ते से ही ठंड बढ़ना शुरू हो गई है और मौसम विभाग के मुताबिक नवंबर के आखिरी हफ्ते तक शीतलहर शुरू हो सकती है, वहीं अगले हफ्ते दिन भर कोहरा बने रहने का अनुमान जताया गया है. हवाओं की गति कम होने के चलते नमी बढ़ गई है जिससे तापमान में भी गिरावट आ रही है. इन दिनों दिल्ली और एनसीआर में पहाड़ी इलाकों से ठंडी हवाएं पहुंच रही हैं जिन्होंने ठंड बढ़ा दी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप