नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में इन दिनों स्मॉग की मोटी परत छाई हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक दिन में भी धुंध की चादर दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में देखने को मिलेगी. वहीं सोमवार से मौसम में कुछ सुधार आएगा, इसके साथ ही न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी. शनिवार को न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग ने आज भी न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किए जाने का अनुमान जताया है. वहीं आज दिनभर बादल छाए रहेंगे. हालांकि दिन में हवाएं भी चल सकती हैं, जिसके बाद मौसम में कुछ बदलाव आएगा. इसके साथ ही सोमवार से धीरे-धीरे दिल्ली में मौसम साफ होता जाएगा और दिन में अच्छी धूप देखने को मिलेगी.
मौसम विभाग के मुताबिक अगले हफ्ते तक न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा, हालांकि अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस पर ही बना रहेगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप