नई दिल्ली: राजधानी में तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है मौसम विभाग के मुताबिक दिवाली के दिन न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. जिसके बाद दिल्ली और एनसीआर में ठंड बढ़ जाएगी. वहीं आज न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस बना रहेगा.
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली और एनसीआर में इस समय मौसम शुष्क बना हुआ है और धीरे-धीरे न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं अधिकतम तापमान 30 डिग्री पर सिमट गया है. मंगलवार को राजधानी में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में भी 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी. जिसके बाद तापमान और नीचे गिरता जाएगा.
वहीं तापमान में गिरावट के साथ ही लगातार दिल्ली की वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की जा रही है. वायु प्रदूषण दिल्ली में लगातार खराब श्रेणी में बना हुआ है. मंगलवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 2.5 का सर 309 दर्ज किया गया. वहीं एनसीआर में नोएडा और गुरुग्राम में भी एयर पोलूशन खतरनाक श्रेणी में है. गुरुग्राम में 315 और नोएडा में 283 रिकॉर्ड हुआ है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप