नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम करवट लेने वाला है. IMD के अनुसार 23 नवंबर को पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में एक नया पश्चिमी विक्षोभ दस्तक दे सकता है. इस पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों पर देखने को मिल सकता है. पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश का दौर शुरू हो गया है. इसका असर मैदानी इलाकों में भी पड़ने लगा है. राजधानी दिल्ली में ठंड ने अपना असर दिखना शुरू कर दिया है.
दिल्ली के मौसम की बात करें तो IMD ने बुधवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है. सुबह हल्का कोहरा देखने को मिला. दिन में आसमान साफ रहेगा, हवा की रफ्तार सुबह और दिन के समय 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रहेगी. मौसम विभाग की माने तो आज राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस जा सकता है.
- यह भी पढ़ें- Delhi Weather Update: दिल्ली में नवंबर का नहीं दिखा 'असर', जानिए कैसा रहेगा आज का तापमान
दिल्ली में इस पूरे हफ्ते यानी 27 नवंबर तक न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. गुरुवार से न्यूनतम तापमान में करीब 2 डिग्री तक की गिरावट आएगी. जिससे रात के समय ज्यादा सर्दी का अहसास होगा. पश्चिमी विक्षोभ के पहले अभी राजधानी में मिश्रित हवाएं आ रही हैं. इनका कुछ खास पैटर्न नहीं है. लगभग सभी दिशाओं से हवाएं आ रही हैं. अभी छह से सात दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है.