नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली का तापमान बीते 9 दिनों से स्थाई बना हुआ है. मौसम विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को दिल्ली का आसमान साफ रहने के साथ मौसम शुष्क बना रहेगा. वहीं उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों से आ रही हवाओं और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम बना हुआ है.
इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (Indian Meteorological Department) द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में आज सुबह 8:30 बजे राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान सफदरजंग के क्षेत्र में 14.6, पालम 18.4, लोधी रोड 15.8, रिज 15.2 और आया नगर में 15.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया है. नए सप्ताह की शुरुआत के साथ ठंड बढ़ेगी. गौरतलब है कि दिल्ली में गुरुवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जो सामान्य से दो डिग्री कम है.
ये भी पढ़ें: साफ रहेगा दिल्ली का आसमान, शाम के समय न्यूनतम तापमान में गिरावट जारी
मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) की मानें तो सोमवार के साथ नए सप्ताह के शुरुआत के साथ दिल्ली में ना सिर्फ ठंड बढ़ेगी बल्कि पहाड़ी क्षेत्र से आ रही सर्द हवाएं के चलते दिल्ली का पारा और गिरेगी. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली से यूपी तक उत्तर भारत के कई राज्यों में अगले पांच दिनों तक मौसम शुष्क ही बना रहेगा.
वहीं एनसीआर की बात करें तो नोएडा का मौसम सामान्य रहेगा. यहां न्यूनतम तापमान 17.9 डिग्री सेल्सियस, जबकि अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. गाजियाबाद का मौसम भी शुष्क बना रहेगा. न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस, जबकि अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप