नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में फरवरी माह के मध्य से मौसम के अंदर बदलाव देखने को मिल रहा है. जहां एक तरफ दिल्लीवासियों को कड़कड़ाती ठंड से धूप खिलने के चलते राहत मिली है. वहीं गर्मियां पूरी तरीके से राजधानी दिल्ली में दस्तक देती हुई नजर आ रही है. आज सुबह 8:30 बजे इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (Indian Metrological Department) द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली का न्यूनतम तापमान सफदरजंग के क्षेत्र में 10.1, पालम में 11.2, लोधी रोड में 9.2 और आया नगर में 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री रहने का अनुमान है, जो बीते दिनों के मुकाबले दो डिग्री तक कम है.
इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (Indian Metrological Department) द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार आज सुबह राजधानी दिल्ली का 8:30 बजे मिनिमम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री रहने का अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग की मानें तो वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में 22 और 23 तारीख को विभिन्न जगहों पर हल्की बरसात होने की संभावना है. साथ ही वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते राजधानी दिल्ली में 22 फरवरी के दिन 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप